इंडिया न्यूज, रोहतक।
Kisan Andolan किसान आंदोलन में किसानों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। जी हां, सोमवार को एक और किसान की मौत हो गई है। तीन कृषि कानून वापस लिए जाने की पीएम की घोषणा के बावजूद अपनी छह सूत्रीय मांगों को मनवाने के लिए देशभर में किसान आंदोलन चल रहा है।
जानकारी के अनुसार हरियाणा के जिला रोहतक के खेड़ी साध में धरने में शामिल रामबीर (55) पुत्र जयलाल निवासी खेड़ी साध की सोमवार सुबह मौत हो गई। पीजीआई के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित करते हुए प्राथमिक दृष्टि में हार्ट अटैक से मौत होना बताया है। किसान की मौत के बाद अन्य किसान शव को वापस धरना स्थल पर ले आए और वहां उसके शव को किसान आंदोलन के झंडे से ढक दिया। बताया जा रहा है कि धरनास्थल के पास ही उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा। मृतक किसान रामबीर पिछले करीब 9 माह से खेड़ी साध धरने पर सेवा भाव से सक्रिय था।
Also Read : Twin babies असम में जुड़वा बच्चों का जन्म, लेकिन सिर जुड़े हुए
Also Read : Agriculture Law जानें 14 सितंबर, 2020 से 19 नवंबर, 2021 तक क्या-क्या हुआ
Connect With Us:- Twitter Facebook