India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kisan Andolan: किसान लगातार अपनी मांगों को लेकर मुखर हैं और दिल्ली जाने की कोशिशों में लगे हुए हैं, हालांकि अब तक उनकी कोशिशें सफल नहीं हो पाई हैं। हरियाणा पुलिस ने शंभू बॉर्डर से आगे बढ़ने नहीं दिया, जिससे किसानों को कई बार विरोध का सामना करना पड़ा।
पुलिस द्वारा आंसू गैस के गोले भी दागे गए, लेकिन किसान अपनी बात पर अडिग हैं। अब किसान एक बार फिर से 14 दिसंबर को शंभू बॉर्डर से आगे बढ़ने की योजना बना रहे हैं और दिल्ली की ओर कूच करेंगे। अंबाला के शंभू बॉर्डर के साथ-साथ पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर भी किसान प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन 16वें दिन में प्रवेश कर चुका है।
उनकी सेहत लगातार बिगड़ रही है, जिसके कारण किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने सभी धर्मों के लोगों से अरदास करने की अपील की है, ताकि डल्लेवाल की सेहत बेहतर हो और किसान आंदोलन को मजबूती मिले। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने मंगलवार को प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि किसान आंदोलन को 303 दिन हो गए हैं और अब तीसरे जत्थे के साथ दिल्ली की ओर कूच करेंगे।
उन्होंने कहा कि सरकार ने अब तक किसी भी वार्ता के लिए किसानों को नहीं बुलाया है, और प्रधानमंत्री ने भी इस मुद्दे पर हरियाणा में किसानों से बात नहीं की। पंधेर ने मांग की कि सभी किसान और मजदूरों को रिहा किया जाए और भाजपा से किसानों का विश्वास उठ चुका है। किसान आंदोलन का सिलसिला लगातार जारी है, और अब किसान एक बार फिर अपनी आवाज को दिल्ली तक पहुंचाने के लिए तैयार हैं।
नई दिल्ली से सिरसा वाया महम-रोहतक-हांसी-हिसार व सिरसा तक नई इंटरसिटी गाड़ी चलाई जाए भिवानी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Smart India Hackathon : पाइट में बना हरियाणा का नोडल सेंटर,…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Sikh Ekta Dal : कुरुक्षेत्र में हरियाणा सिख एकता…
बोले- शादी पर माता-पिता की सहमति होना जरूरी India News Haryana (इंडिया न्यूज), Tekram Kandela…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini : स्थानीय पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में हरियाणा के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Parliament Session : राज्यसभा के नेता और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष…