होम / kisan Suicide आंदोलन से परेशान बुजुर्ग किसान ने की आत्महत्या

kisan Suicide आंदोलन से परेशान बुजुर्ग किसान ने की आत्महत्या

BY: • LAST UPDATED : December 9, 2021

संबंधित खबरें

इंडिया न्यूज, सोनीपत।
kisan Suicide किसान आंदोलन में भाग लेने के लिए आए व्यक्ति ने 30 फुट ऊंचे केजीपी-केएमपी के जीरो प्वाइंट से छलांग लगा दी। गांव न्यात निवासी धर्मपाल (65) को तुरंत अस्पताल ले जाया गया और रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

सरकार व किसानों के बीच सहमति न बनने से था परेशान kisan Suicide

किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यवान नरवाल ने बताया कि वह लंबे समय से किसान आंदोलन में भाग ले रहा था कि कुछ माह पहले उसने भाकियू चढ़ूूनी गुट की सदस्यता भी ग्रहण की थी। सरकार व किसानों के बीच बातचीत में कोई फैसला न होने से परेशान था। परेशानी के चलते उन्होंने आत्महत्या कर ली।

बेटे ने दी पिता की मौत की सूचना kisan Suicide

शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया। किसान धर्मपाल के पुत्र विनोद कुमार ने पुलिस को उसके पिता की मौत की सूचना दी। उसके शरीर पर कई जगह चोट लगी थी। शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया। विसरा जांच के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Also Read: Kisan Andolan Latest Update आंदोलन खत्म, घोषणा बाकी

Connect With Us: Twitter Facebook