होम / किसान V/S बीजेपी:किसानों ने किया बीजेपी कार्यालय का घेराव

किसान V/S बीजेपी:किसानों ने किया बीजेपी कार्यालय का घेराव

• LAST UPDATED : April 3, 2021

फतेहाबाद

हरियाणा में किसान लगातार बीजेपी नेताओं का विरोध कर रहे हैं. बता दें किसानों ने आज फतेहाबाद में बीजेपी कार्यालय  का घेराव कर लिया साथ ही काले झंड़े भी दिखाए. आपको बता दूं घेराव इसलिए किया गया  क्यों कि कार्यालय में सांसद और विधायक के पहुंचे थे.

किसान V/S बीजेपी

सरकार के विरोध में किसान

बता दें पिछले चार महीने से किसान अलग अलग सीमाओं पर आंदोलनरत हैं, लेकिन सरकार इनकी कोई खोज खबर नहीं ले रही. सरकार के इसी रवैये को देखते हुए किसान कई दिनों से सरकार का विरोध कर रहे हैैं. और किसानों ने बोला भी है कि जब हमारे चुने हुए सांसद विधायक हमारे बारे में नहीं सोचते तो फिर सरकार कैसे सुनेगी. इन्ही बातों को लेकर किसान किसी भी बीजेपी के नेता को गांव में भी नहीं घुसने दे रहे. इसी कड़ी में फतेहाबाद में जब खबर मिली तो किसान बीजेपी कार्यालय पहुंचे और कार्यालय का घेराव किया।

इस दौरान किसानों ने बीजेपी सांसद और विधायक के खिलाफ नारेबाजी की.इसके साथ ही किसानों ने बीजेपी कार्यालय के बाहर काले झंडे भी दिखाए.किसानो के विरोध की खबर मिलने के बाद सांसद और विधायक बीजेपी कार्यालय नहीं पहुंचे.और मीटिंग रद्द करनी पड़ी.वहीं राकेश टिकैत पर हुए हमले को लेकर किसानों ने कहा कि अलवर में टिकैत पर हुआ हमला बीजेपी की सोची समझी साजिश है।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT