होम / गुरुग्राम और फरीदाबाद में 138 दिन बाद खुले धार्मिक स्थल, आराध्य को पूजने से पहले ये नियम जानना जरूरी है

गुरुग्राम और फरीदाबाद में 138 दिन बाद खुले धार्मिक स्थल, आराध्य को पूजने से पहले ये नियम जानना जरूरी है

• LAST UPDATED : August 12, 2020

दिल्ली/चंडीगढ़

प्रदेश में अनलॉक-3 के 12वें दिन फरीदाबाद और गुड़गांव के लिए जन्माष्टमी खुशी लेकर आई है। करीब-करीब पांच महीने से बंद मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे और गिरिजाघर आज खुले. डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन ने अनलॉक-3 की गाइडलाइन्स मिलने पर खोलने की मंजूरी दी है। लेकिन जाने से पहले कुछ नियम जरूर बनाए गये हैं.

जाने से पहले ये नियम आपके लिए जानना जरूरी हैं…

  • जिनमें कोरोना के लक्षण नहीं हैं, सिर्फ उन्हें ही एंट्री मिलेगी.
  • एंट्री से पहले साबुन से हाथ-पैर धोना जरूरी.
  • एंट्री गेट पर ही टेंपरेचर लिया जाएगा.
  • घंटी नहीं बजा सकेंगे. मूर्ति छूने पर भी मनाही.
  • धार्मिक स्थल में जाने के लिए मास्क जरूरी.
  • लाइन में भी 6 फीट की दूरी जरूरी.
  • गर्भवती महिलाओं और 65 साल से ज्यादा के बुजुर्गों नहीं जा सकते.
  • कैंपस में थूकने पर पाबंदी.
  • पवित्र जल का छिड़काव नहीं.
  • धार्मिक स्थल लगातार सैनिटाइज किये जाएंगे.
  • कोरोना संबंधी जागरुकता के लिए पोस्टर-बैनर जरूरी.
  • गाड़ियों की पार्किंग में भीड़ नहीं.
  • AC का तापमान 24 से 30 डिग्री सेल्सियस.
  • कहीं भी सामूहिक कार्यक्रम नहीं.

 

कोरोना की मौजूदा स्थिति ये है-
कोरोना की वजह से अभी तक 500 लोगों की मौत हो चुकी है। मंगलवार को 11 लोगों की मौत हुई, जबकि 798 नए मामले सामने आए. हरियाणा में कोरोना संक्रमितों की 43,000 के पार हो चुकी है. 590 मरीज ठीक हुए, रिकवरी रेट 83 फीसदी पर टिका हुआ है. 135 संक्रमित लोगों की स्थिति चिंतनीय हैं. संक्रमितों का कुल आंकड़ा 43 हजार 227 पर पहुंच चुका है, 36 हजार 82 मरीज ठीक हो चुके हैं.

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT