होम / Panipat News : जानें एक बैंक कर्मचारी कैसे हुआ साइबर फ्रॉड का शिकार, अकाउंट से निकली मोटी रकम और उसे भनक तक नहीं लगी

Panipat News : जानें एक बैंक कर्मचारी कैसे हुआ साइबर फ्रॉड का शिकार, अकाउंट से निकली मोटी रकम और उसे भनक तक नहीं लगी

BY: • LAST UPDATED : January 9, 2025

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : पानीपत जिले के नौल्था गांव का एक बैंक कर्मचारी साइबर ठगी का शिकार हो गया। जिस बैंक में वह सेल्स ऑफिसर के पद पर काम करता है, उसके सैलरी अकाउंट से उसकी 4.5 लाख रुपए की एफडी साइबर ठगों के अकाउंट में ट्रांसफर हो गई। उसे इस बारे में कुछ पता ही नहीं चला।मामले की जानकारी होने पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।

Panipat News : न ही किसी को कोई ओटीपी दिया और न ही किसी अनजान लिंक पर क्लिक किया

साइबर थाना पुलिस को दी शिकायत में राहुल सिंह ने बताया कि वह गांव नौल्था का रहने वाला है। वह एक HDFC बैंक की इसराना ब्रांच में बतौर सेल्स ऑफिसर कार्यरत है। उसके सैलरी अकाउंट में उसने साढ़े 4 लाख की FD की हुई है। उसकी FD तोड़कर 50-50 हजार की 8 ट्रांजैक्शन किसी दूसरे खाते में ट्रांसफर हो गई। एक एंट्री 28 हजार रुपए की भी थी। राहुल का कहना है कि उसने न ही किसी को कोई ओटीपी दिया और न ही किसी अनजान लिंक पर क्लिक किया था।

ट्रांजैक्शन से संबंधित कोई मैसेज भी नहीं आया

इतना ही नहीं, उसके पास ट्रांजैक्शन से संबंधित कोई मैसेज भी नहीं आया। बैंक की हर ट्रांजैक्शन की उसके पास मेल भी आती थी, लेकिन इस फ्रॉड की उसे भनक तक नहीं लगी। राहुल ने बताया कि सैलरी अकाउंट होने की वजह उन खातों की जानकारी भी नहीं मिल पा रही है, जिनमें ये पैसे गए हैं। इस वारदात में बैंक के अन्य कर्मचारियों के शामिल होने की आशंका है। राहुल ने एक माह पहले मामले की शिकायत पुलिस को दी थी। लेकिन पुलिस ने अब उसकी शिकायत फिर से ली है। पुलिस ने उसे बताया कि पहली शिकायत गुम हो गई थी।

Palwal Doctor Suicide : महिला द्वारा लगाए गए गंभीर आरोप से आहत डॉक्टर उठाया बड़ा कदम, सदमे में परिवार, जानें क्या है पूरा मामला  

HMPW Virus को लेकर यमुनानगर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट, एडवाइजरी जारी, अस्पताल में व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के आदेश 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT