India News Haryana (इंडिया न्यूज), Special Training Centers : प्रदेश सरकार बच्चों की शिक्षा के लिए काफी गंभीर है। इसीलिए राज्य में ड्रॅाप आउट 7 से 14 वर्ष तक के 31068 बच्चों को फिर से शिक्षा की धारा से जोड़ा जाएगा। इसके लिए 1243 स्पेशल ट्रेनिंग सेंटर (एसटीसी) बनाए जाएंगे। आपको जानकारी दे दें कि इन सेंटरों पर उन बच्चों को पढ़ाया जाएगा जो एक भी दिन स्कूल नहीं गए और या फिर बीच में ही पढ़ाई छोड़ दी हो। सरकार ने इतना प्रबंध किया है कि इन सेंटरों पर बच्चों को मुख्यालय की ओर से निशुल्क ही स्टेशनरी दी जाएगी। विद्यार्थियों को एसटीसी तक आने- जाने के लिए वाहन किराया भी दिया जाएगा।
शिक्षा निदेशालय ने एसटीसी के लिए 8.87 करोड़ रुपए बजट प्लान का फैसला किया है। एसटीसी बनने का काम चुनाव बाद शुरू हो पाएगा। भिवानी में 7 केंद्र खुलेंगे, जिनके लिए 499800 रुपये का बजट मिलेगा।
कैथल में 19 केंद्रों के लिए 1356600, करनाल में 37 केंद्रों के लिए 2641800, कुरुक्षेत्र में 18 केंद्रों के लिए 1285200, पानीपत में 117 केंद्रों के लिए 8353800, चरखी-दादरी में 3 केंद्रों के लिए 214200 रुपये, जींद में 35 केंद्रों के लिए 2499000, महेंद्रगढ़ में 15 केंद्रों के लिए 1071000, नूंह में 178 केंद्रों के लिए 12709200, फरीदाबाद में 67 केंद्रों के लिए 4783800 रुपये, फतेहाबाद में 50 केंद्रों के लिए 3570000 रुपये, गुरुग्राम में 153 केंद्रों के लिए 10924200, हिसार में 60 केंद्रों के लिए 4284000 रुपये, झज्जर में 26 केंद्रों के लिए 1856400, पलवल में 26 केंद्रों के लिए 1856400, पंचकूला में 91केंद्रों के लिए 6497400, रेवाड़ी में 17 केंद्रों के लिए 1213800, रोहतक में 24 केंद्रों के लिए 1713600 और सिरसा में 22 केद्रों के लिए 1570800 रुपये का बजट निर्धारित है।
कार्यक्रम अधिकारी रामकुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षा की धारा से कटे विद्यार्थियों को फिर से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है जिससे शिक्षा निदेशालय अहम कदम उठा रहा है। मुख्यालय की ओर से स्पेशल ट्रेनिंग सेंटर के लिए खर्च होने वाला बजट जारी करने के आदेश दे दिए गए हैं।
Haryana News : योग्यता पूरी नहीं होने पर हरियाणा के 18 एचसीएस की बतौर आरओ तैनाती को लेकर शिकायत