जानिए कैसे किया गया गोल्डन बॉय का स्वागत…

दिल्ली

टोक्यो ओल्पिंक्स में गोल्ड मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा ने करोड़ों हिंदुस्तानियों का दिल भी जीत लिया है।सोमवार को पीएम से मुलाकात के बाद नीरज चोपड़ा घर के लिए रवाना हो गए। पानीपत नेशनल हाईवे पर टोक्यो ओलंपिक जैवलिन गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा के स्वागत में सैकड़ों गाड़ियां और बाइकों जुटी।

1.
1:17

 

 गाड़ियां और बाइकों के काफिले के साथ उनकी अगुवाई हुई। वही नीरज चोपड़ा का जगह-जगह रोककर भव्य रूप से स्वागत किया गया। आपको बता दें टोक्यो ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा का अपने घर का यह पहला दौरा है। जहां पर हजारों की तादाद में शहर वासियों ने फूल मालाओं को साथ उनका स्वागत किया। इस दौरान गोल्डन बॉय नीरज ने सभी अभिनंदन किया।

haryanadesk

Share
Published by
haryanadesk

Recent Posts

Haryana News : सड़क मार्गों पर ना इंडिकेटर, ना सफेद पट्टियां..बना रहता है धुंध व कोहरे के मौसम में हादसों का भय

तंग मोड़ पर नहीं है संकेतक व रिफ्लेक्टर, अधिकांश मार्गो पर धुंधली हो चुकी है…

4 mins ago