India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sakshi Malik Statement On Vinesh : हरियाणा की राजनीती में इन दिनों बहुत बड़े उल्ट फेर देखने को मिल रहे हैं। कहीं इस्तीफों का दौर जारी है तो कहीं राजनीति में नई एंट्री। वैसे तो पिछले काफी दिनों से विनेश और बजरंग पुनिया के कांग्रेस मेंशामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थी, लेकिन शुक्रवार को इस बात की पुष्टि हो गई कि दोनों खिलाड़ियों ने अपनी रेलवे की नौकरी से इस्तीफा दे दिया है और कांग्रेस ज्वाइन कर ली है।
वहीं विनेश फोगाट के कांग्रेस जॉइन करने पर साक्षी मलिक ने कहा “यह उनका व्यक्तिगत फैसला है। कहीं न कहीं हमें त्याग करना पड़ेगा। बाकी जो हमारा आंदोलन था, उसको गलत रूप न दिया जाए। मैं अभी भी उस पर डट कर खड़ी हूं। मेरे पास भी ऑफर आए हुए पड़े हैं, लेकिन मेरा ये था कि जिस चीज से जुड़ी हुई हूं, मैं उसको लास्ट तक लेकर जाऊंगी। रेसलिंग में जब तक बहन-बेटियों का शोषण खत्म नहीं हो जाता, मेरी लड़ाई जारी रहेगी।”
”वहीं विनेश ने कांग्रेस ज्वॉइन करने से पहले रेलवे की नौकरी छोड़ दी। इसको लेकर उन्होंने सोशल मीडिया (X) पर पोस्ट डाली। उन्होंने लिखा- भारतीय रेलवे की सेवा मेरे जीवन का एक यादगार और गौरवपूर्ण समय रहा है। जीवन के इस मोड़ पर मैंने स्वयं को रेलवे सेवा से पृथक करने का निर्णय लेते हुए अपना त्यागपत्र भारतीय रेलवे के सक्षम अधिकारियों को सौंप दिया है। राष्ट्र की सेवा में रेलवे द्वारा मुझे दिए गए इस अवसर के लिए मैं भारतीय रेलवे परिवार की सदैव आभारी रहूंगी।”
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Saini In Kalka : कालका विधानसभा में आयोजित धन्यवाद रैली…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), MLA Shakti Rani Sharma : आज माता कालका देवी की इस…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), MP Kartikeya Sharma : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कालका…
राज्य चुनाव आयोग ने 5 नगर निगमों, 3 नगर परिषदों और 26 नगर समितियों में मतदाता सूचियों को अपडेट करने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sapna Choudhary : हरियाणवी डांसिंग क्वीन सपना चौधरी अपने जबरदस्त…
जिस प्रकार मॉडल को कोई भी चीज पकड़ा दी जाती है उसी प्रकार प्रियंका गांधी…