India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly Winter Session: हरियाणा में विधायकों के शपथ ग्रहण के बाद विधानसभा का शीतकालीन सत्र 13 नवंबर से होने जा रहा है। विधानसभा का यह सत्र 3-4 दिन का होगा। 13, 14 और 15 नवंबर को लगातार सत्र रहेगा। तदोपरांत 16 और 17 नवंबर को शनिवार-रविवार का अवकाश रहेगा। इसलिए 18 नवंबर को फिर से सत्र की कार्यवाही होगी।
विधान सभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने बताया कि हरियाणा की 15वीं विधान सभा के प्रथम सत्र की आगामी बैठकें 13 नवंबर से शुरू होंगी। इस संबंध में हरियाणा विधान सभा सचिवालय की ओर से प्रक्रिया तथा कार्य संचालन संबंधी नियमों के नियम 16 के द्वितीय परन्तुक के तहत अधिसूचना जारी कर दी गई है। सत्र की आगामी बैठक 13 नवंबर को सुबह 11 बजे शुरू होगी। इससे पूर्व कार्य सलाहकार समिति (बीएसी) की बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें सत्र के दौरान होने वाले कार्य पर चर्चा होगी। सत्र की समय अवधि भी बीएसी की बैठक में तय की जाएगी। बीएसी के गठन संबंधी अधिसूचना जल्द जारी की जाएगी।
उन्होंने विश्वास जताया कि यह सत्र कार्य उत्पादकता की दृष्टि से काफी प्रभावी रहेगा। उन्होंने सभी विधायकों से अपील की कि वे पूरी तैयारी के साथ सत्र में भाग लें। सकारात्मक चर्चा से ही प्रदेश के विकास को आगे बढ़ाया जा सकता है। गौरतलब है कि विधान सभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने 25 अक्तूबर को विधान सभा की बैठक अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी थी। 25 अक्तूबर को सभी विधायकों ने शपथ ली थी और सर्वसम्मति से विधान सभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव किया था।
आपको जानकारी दे दें कि पहले दिन यानि 13 नवंबर को सत्र की शुरुआत राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के अभिभाषण के साथ होगी। इसके बाद ही विपक्ष की ओर से इस पर चर्चा की जाएगी। बाद में सीएम नायब की ओर से धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया जाएगा। इसके अलावा अंतरिम बजट का प्रारूप पेश होगा।
हरियाणा की 90 विधायकों वाली विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के 48 विधायक हैं। वहीं 3 निर्दलीय विधायकों ने भी भाजपा को अपना समर्थन दे दिया था जिसके बाद अब बीजेपी के पास 51 विधायक हैं। कांग्रेस के पास 37 सीटें आई है।
मालम रहे कि कि 25 अक्टूबर को हरियाणा की 15वीं विधानसभा का गठन हुआ था। सबसे पहले प्रोटेम स्पीकर की ओर से सभी एमएलए को शपथ दिलाई गई थी। हालांकि इस दौरान विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच प्रोटेम स्पीकर और कार्यवाहक स्पीकर के पद को लेकर बहस भी हुई थी। उस दौरान प्रोटेम स्पीकर के रूप में रघुवीर कादियान ने सभी विधायकों को शपथ दिलाई थी। बाद में हरविंद्र कल्याण को स्पीकर और डॉ. कृष्ण मिड्ढा को डिप्टी स्पीकर बनाया गया था।
Former MLA Naresh Yadav Death : नहीं रहे अटेली के पूर्व विधायक नरेश यादव, इस बीमारी से जूझ रहे थे
नव विवाहित जोड़ों के ऊपर सुदीक्षा महाराज और रमित ने की फूलों की वर्षा India…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sushma Swaraj Award : महिला एवं बाल विकास विभाग ने उपलब्धि…
अवैध शराब को तस्करी कर बिहार ले जाया जा रहा था India News Haryana (इंडिया…
प्रदेश में बढ़ते प्रदूषण को लेकर पर सरकार की सख्ती हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट न…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Councillor Hunger Strike : सोनीपत जिला परिषद के अधिकारों की मांगों…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), 'Unique House' Picture Viral : हरियाणा के नूंह जिले के…