डॉ. राजेश वधवा, India News (इंडिया न्यूज), Driving in Fog, चंडीगढ़ : पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र सुरेन्द्र सिंह भोरिया ने वाहन चालकों को सर्दी के मौसम में अपने वाहनों को चलाते समय अतिरिक्त सावधानी बरतने और यातायात से संबंधित कुछ जरूरी हिदायतों का पालन करने के निर्देश दिए हैं। भोरिया ने कहा कि सर्दी के मौसम में कोहरे की वजह से सड़क हादसों की संभावना ज्यादा बढ़ जाती है। लिहाजा सावधानी बरतनी बेहद आवश्यक है। सुरक्षित ड्राइविंग से सड़क हादसों पर बहुत हद तक रोक लगाई जा सकती है। अत: सभी वाहन चालकों को सुरक्षित ड्राइविंग के लिए सावधानियां जरूर अपनानी चाहिएं।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भोरिया ने आदेश जारी करते हुए कहा कि सर्दी के मौसम में धुंध पड़ने से सड़कों पर दृश्यता कम हो जाती है, जिस कारण वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने का अंदेशा बढ़ जाता है। आम दिनों की अपेक्षा धुंध के मौसम में वाहन चालको को ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है। जिला पुलिस द्वारा सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाये जा रहे हैं। यातायात पुलिस द्वारा सड़कों पर चलने वाले छोटे–बडे, कमर्शियल वाहन तथा ट्रैक्टर-ट्रालियों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाई जा रही है। इसके साथ-साथ वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है।
भोरिया ने बताया कि सर्दी बढ़ने के साथ ही कोहरा भी बढ़ता है जिस कारण अधिक सड़क दुर्घटना होने की आशंका रहती है। कोहरे के कारण अक्सर आगे वाले वाहन नजर नही आते है जिस वजह से वाहन सड़क दुर्घटना का शिकार हो जातें हैं। हमें कोहरे के कारण ज्यादा अधिक सावधानी बरतनी चाहिए जैसे फॉग लाइट का प्रयोग करना और कम स्पीड में वाहन चलाना, क्योंकि कम स्पीड रहने पर यदि अचानक कोई सामने वाहन भी आ जाए तो बचाव हो सकता है। अधिक स्पीड रहने पर बचाव करना असंभव होता है। जब तक ब्रेक लगाई जाती ह तब तक टक्कर हो जाती है।
* यातायात के सभी नियमों का हर हाल में पालन करें एवं कोहरे के दौरान सावधानीपूर्वक वाहन चलाएं।
* इंडीकेटर का लगातार प्रयोग करें।
* घने कोहरे में सड़क पर दाईं तरफ पेंटेड रोड मार्क और डिवाइडर के आधार पर आगे बढ़ें।
* वाहन पर रेडियम स्टीकर्स जरूर लगाएं।
* कोहरे में आगे जा रहे वाहन से अपने वाहन को उचित दूरी पर रखें।
* वाहन में फॉग लाइट जरूर लगवाएं।
* मोड़ पर मुड़ते समय विशेषकर गलियों और तीखे मोड़ पर हमेशा हॉर्न बजाएं।
* लिंक मार्ग से हाईवे पर जाते वक्त सड़क के दोनों ओर जरूर देखें।
* जहां तक संभव हो कोहरे में सड़क पर निकलने से बचें। बहुत आवश्यक होने पर ही कोहरे में अपने वाहन को लेकर निकलें।
* वाहन की हेडलाइट्स को हाई बीम पर न रखें ऐसा करने से कोहरे में रोशनी बिखर जाती है और सामने कुछ नजर नहीं आता।
* हेडलाइट्स लो बीम पर रखें, इससे देखने में आसानी होगी और दूसरों को आपकी गाड़ी की सही स्थिति का पता चल सकेगा।
* वाहन कभी बीच सड़क पर रोककर खड़ा न करें।
* ओवरलोड करके वाहन न चलाएं।
* वाहन चलाते समय चालक फोन पर बात न करें। वाहन में किसी प्रकार का म्यूजिक न बजाएं ताकि अन्य वाहनों के हॉर्न की आवाज आसानी से सुनाई दे सके।
* क्षमता से ज्यादा समय तक वाहन न चलाएं।
* नशा करके या किसी दवा का सेवन करके वाहन न चलाएं।
* कोहरे में आगे चल रहे किसी वाहन को ओवरटेक करने का प्रयास न करें।
* कोहरे में चालक अपने वाहन की गति धीमी रखें। धीमी गति से न केवल स्वयं बल्कि दूसरों को भी सुरक्षित रख सकते हैं।
आमजन से अपील करते हुए अपील की गई है कि खुद को सुरक्षित रखना व दूसरों को सुरक्षित रखना ही हम सबकी जिम्मेवारी है। किसी भी नागरिक के नोटिस में कोई सड़क हादसा आए तो तुरंत पुलिस हेल्पलाइन डायल-112 पर सूचित करें, पुलिस तुरंत मदद को पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें : Rohtak Angithi Gas Incident : अंगीठी जलाकर सोया था परिवार, दम घुटने से बच्ची की मौत, 4 सदस्य गंभीर
यह भी पढ़ें : Major Road Accident in Sirsa : एक ही परिवार के पांच लोगों सहित 6 की मौत
यह भी पढ़ें : Sonipat Road Accident : कार ट्रक में घुसी, दिल्ली पुलिस के 2 इंस्पेक्टरों की मौत
घरवालों से दूर रह रहा हर्षनदीप का जब शव 21 दिन बाद घर आया तो…
यमुनानगर जिले के गांव खेड़ी लक्खा सिंह में हाल ही में सुबह हुए गोलीकांड में…
हरियाणा के नारनौल में देर रात भयंकर हादसा हो गया। दरअसल हुआ कुछ यूँ कि…
अगर आपको अपने आस पास ही बर्फ़बारी देखनी है तो इस समय हरियाणा में कश्मीर…
हरियाणा विधानसभा चुनाव में हार के बाद से ही कांग्रेस बौखलाई हुई है। लगातार evm…
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद से ही देशभर में गम…