खूब हुई देवरों की कोलड़ा से धुलाई

रोहतक

हरियाणा के गांव में आज भी प्रचलित है कोलड़ा मार होली, जिसके चलते महिलाओ ने कोलड़ा से जमकर देवरों की धुलाई की, इसी के चलते शाम को देवर अपनी भाभियों को मिठाई खिला इस परंपरा को जीवित रखते हैं,हा हालांकि बढ़ते कोरोना के चलते सार्वजनिक स्थानों पर होली खेलने पर शख्त पाबंदी है. लेकिन सदियों पुरानी परंपरा के चलते हरियाणा के गांव में आज भी बड़ी शानोशौकत से कोलड़ा मार होली खेली जाती है, कोलड़ा मार होली के  चलते महिलाएं कपड़े का कोलड़ा बना अपने देवरो की धुलाई करती हैं, जबकि पुरुष पानी और डंडो से अपना बचाव करते हैं. महिलाओं का कहना है भाईचारे का प्रतीक होली के दिन रूठे भी मनमुटाव भूल कर होली खेलते हैं।

बढ़ते कोरोना के प्रकोप के चलते हरियाणा में सार्वजनिक रूप से होली खेलने पर शख्त पाबंदी थी, लेकिन सदियों पुरानी परंपरा, और साल भर के त्योहार के चलते हरियाणा के गांव में जमकर कोलड़ा मार होली खेली गई, जिसमें महिलाओं ने अपने देवरों संग जमकर होली खेली, यही नहीं महिलाओ ने हाथों में कोलड़ा लेकर देवरों की धुलाई की, वहीं पुरुषों ने भी हाथ मे डंडे ओर पानी से बचाव किया. हरियाणा के गांवों में सदियों से कोलड़ा मार होली की परंपरा चली आ रही है. जिसमें महिलाएं अपने देवरों को कपड़े के कोलड़ा से पिटती है और शाम को देवर अपनी भाभी को मिठाई खिलाकर इर परंपरा को निभातीं हैं।

Rajan.Agrawal@itvnetwork.com

Share
Published by
Rajan.Agrawal@itvnetwork.com

Recent Posts

Karnal News : प्यार का एक अनोखा मामला… दिल है कि मानता नहीं…दादी को ही भगा ले गया पोता !!

प्रवीण वालिया, करनाल, India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal News : जिला में प्यार का…

12 mins ago

Panipat News : वर्ष 2024 में गलत लेन ड्राइविंग करने पर ‘इतने हजार’ वाहनों के किए चालान

40 वाहन चालकों के खिलाफ अभियोग दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई सड़क…

2 hours ago