होम / कोविड 19: पहले तो देखते ही 500 का चालान, फिर बांटे गए मास्क

कोविड 19: पहले तो देखते ही 500 का चालान, फिर बांटे गए मास्क

• LAST UPDATED : March 25, 2021

फरीदाबाद/सुधीर शर्मा

फरीदाबाद जिले में ही नहीं देश भर में कोरोना का केहर लगातार बढ़ता जा रहा है…एसे में लापरवाही खूब देखी जा रही है… लोग अनलॉक के बाद लापरवाह हो गए हैं… और कोरोना ने अपने पैर पसारना शुरू कर दिया है… लोगों में कोरोना के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए फरीदाबाद पुलिस अलर्ट पर है… और आज बल्लबगढ़ में आम जनता को मास्क वितरीत किये गए… और लोगों को कोरोना से बचाव की सभी गाइडलाइन्स के पालन करने की हिदायत दी…साथ ही सोशल डिस्टेन्सिंग को भी अपनाने को कहा गया।

500 रुपए का चालान

नाजारा फरीदाबाद के बल्लबगढ़ का है जहां कोरोना से बचाव के लिए लोगों को मास्क वितरीत किए जा रहे हैं… इस बारे में जानकारी देते हुए चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार ने बताया… कि बिना मास्क वाले लोगों को हम 500 रुपए का चालान कर रहे हैं… ताकि वो लापरवाह न हो और साथ ही साथ मास्क वितरित कर रहे हैं… ताकि वे कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बच सकें।