होम / कोविड19 : बस स्टैंड पर यात्री तो यात्री कर्मचारी भी नहीं कर रहे नियमों का पालन

कोविड19 : बस स्टैंड पर यात्री तो यात्री कर्मचारी भी नहीं कर रहे नियमों का पालन

• LAST UPDATED : March 25, 2021

कैथल मनोज/मलिक

शासन प्रशासन कितना भी जोर लगा ले दो गज दूरी मास्क जरूरी लेकिन लोग नहीं मानेगे…एसा ही कुछ कैथल बस स्टैंड पर देखने को मिल रहा है…लोगों में कोरोना को ले कर कोई डर ही नहीं नजर आ रहा है… बता दें कैथल, बस स्टैंड परिसर में कोरोना के नियमों का पालन नहीं हो रहा है… बसों में दो गज की दूरी का ख्याल नहीं रख रहे है… मास्क के बिना बस स्टैंड पर प्रवेश कर रहे हैं… कोरोना महामारी के नियमों की पालना लोग करना भूल गए हैं… बुधवार को सुबह से ही बस स्टैंड परिसर में यात्रियों की भारी भीड़ जमा रही… इस दौरान टिकट काउंटर पर टिकट लेने के लिए यात्रियों ने दो गज की दूरी का ख्याल भी नहीं रखा… लाइन में टिकट लेते समय यात्री काफी धक्का-मुक्की करते भी दिखाई दिए… इससे कोरोना संक्रमण फैलने का डर बना हुआ है।

कर्मचारी मास्क का नहीं करते प्रयोग

बस स्टैंड परिसर में यात्री तो ठीक ही कर्मचारियों के मुंह पर मास्क नहीं दिखाई दे रहा है… यात्री जमकर नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं… बता दें कि बस स्टैंड परिसर में बढ़ती भीड़ को कंट्रोल करने में रोडवेज के कर्मचारी व्यवस्था बनाने के लिए भी जुटे हुए हैं… लेकिन यात्री स्वयं भी लापरवाही का बड़ा कारण बन रहे हैं… अधिक संख्या में बस स्टैंड परिसर में भीड़ जमा होने के बाद कर्मचारियों के लिए बड़ी परेशानी का सबब बना हुआ है।… इससे कभी भी संक्रमण फैल सकता है… बस स्टैंड परिसर में पुलिस चौकी भी है…  लेकिन फिर लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं… लापरवाही के बीच किसी का शारिरिक ताप भी नहीं नापा जा रहा है।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT