India News Haryana (इंडिया न्यूज), Krishan Lal Panwar on Delhi Elections : कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि जिस तरह हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी सरकार बनी है, उसी का प्रभाव अब दिल्ली चुनाव में भी दिखेगा। पंवार ने दावा किया कि दिल्ली में बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। बता दें कि जल्द ही दिल्ली में भी विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं जिस पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।
कृष्ण लाल पंवार ने बताया कि उन्हें दिल्ली के कोंडली विधानसभा क्षेत्र का इंचार्ज बनाया गया है। उन्होंने कहा, “हम लगातार बैठकों और प्रचार कार्यक्रमों के माध्यम से दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनाने के लिए काम कर रहे हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली हरियाणा से तीन तरफ से घिरी है और हरियाणा की राजनीति का सीधा असर दिल्ली पर पड़ता है।
वहीं हरियाणा के माइनिंग मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने नूंह में 2200 करोड़ रुपए की अवैध खनन की खबरों को खारिज किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह मामला हरियाणा का नहीं, बल्कि राजस्थान के अरावली क्षेत्र का है। हरियाणा पर बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं।
कृष्ण लाल पंवार ने कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वह हमेशा ही झूठे मुद्दे उठाते हैं। वे “कभी एसवाईएल के नाम पर तो कभी माइनिंग के नाम पर भ्रम फैलाने का काम करते हैं।” उन्हें जनता के हितों से कोई लेना-देना नहीं हैं।
वहीं मंत्री ने कहा, “हम हरियाणा में अवैध खनन को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे। अगर कहीं कोई मामला सामने आएगा, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
Haryana News: उदयभान ने साधा BJP पर निशाना, बोले- भाजपा किसान, मजदूर और व्यापारी विरोधी पार्टी