India News Haryana (इंडिया न्यूज), Krishan Lal Panwar : इसराना विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी कृष्ण लाल पंवार ने रविवार को जनसंपर्क अभियान के तहत विभिन्न गांवों का दौरा किया। उन्होंने रविवार को गांव बोहली स्थित अंबेडकर भवन, सिठाना गांव स्थित शिव मंदिर, रेरकलां गांव स्थित गुज्जर चौपाल, गांव नारा स्थित ब्राहण चौपाल व नया नारा गांव स्थित जरनल चौपाल सहित विभिन्न गांवों का दौरा कर लोगों को भाजपा की जनकल्याणकारी नीतियों से अवगत करवाया और आने वाली 5 अक्तूबर को भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
भाजपा प्रत्याशी कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि भाजपा सरकार जो कहती है वह करके दिखाती है। आज से 10 साल पहले प्रदेश में कोई विकास कार्य नहीं हुए थे, लेकिन जब से भाजपा सरकार देश व प्रदेश में आई है अनेकों विकास कार्य हुए है। उन्होंने कहा कि यदि हलके की जनता उनका साथ देती है तो वह वायदा करते हैं हलके में विकास की गति नहीं रुकेगी। आम जन की समस्याओं को वह अपनी समस्या समझ कर हल करवाएंगे।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। कांग्रेस सरकार ने लोगों को हमेशा धोखा दिया है। उनके बहकावे में न आएं। हलके की जनता अपने मतों का सही प्रयोग करें। उन्होंने ग्रामीणों से चुनाव में कमल के फूल को वोट देने की अपील की। ग्रामीणों ने प्रत्याशी कृष्ण लाल पंवार को भारी मतों से जितवाकर विधानसभा भेजने का वायदा किया। इस मौके पर कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), HCS-HPS Transferred : विधानसभा चुनाव के बाद बुधवार को हरियाणा सरकार…
कालका में आयोजित धन्यवाद रैली में कालका विधानसभा क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री ने खोला घोषणाओं…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Flying : यमुनानगर में सीएम फ्लाइंग और स्वास्थ्य विभाग की…
1 देसी पिस्टल, 1 देसी पिस्तौल, 4 जिंदा रौंद व 1 वैग्नआर गाड़ी बरामद India…
सदस्य मुकेश गर्ग भी सुनेंगे दलीलें India News Haryana (इंडिया न्यूज), New Electricity Rates : हरियाणा…
जमीन से कब्जा न छोड़ने वाले व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के दिए आदेश,…