पंचायत मंत्री ने सुरजेवाला व कांग्रेस पर किया तीखा प्रहार, बोले सदमे में ही व्यक्ति...
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Krishan Lal Panwar: हरियाणा के सोनीपत में महिलाओं को राज्य सरकार की तरफ से एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है। अब सोनीपत में महिलाएं बिना किसी समस्या के अब आराम से भजन कीर्तन कर पाएंगी। दरअसल, सोनीपत में कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि पंचायत विभाग का रिव्यू कर तय किया है कि प्रथम चरण में प्रदेश के एक हजार गांवों में महिला सांस्कृतिक केंद्र खोलेंगे, जिसमें महिलाएं एक स्थान पर बैठकर भजन कीर्तन कर सकें। दरअसल इसके अलावा एक खबर है कि हरियाणा सरकार एक हजार गांवों में ई- पुस्तकालय खोलने जा रही है। जिसका युवाओं को काफी लाभ होने वाला है। हरियाणा सरकार ने जीत हासिल करते ही कार्येभार संभाल लिया है और ऐसे में नायब सरकार युवाओं से लेकर महिलाओं के लिए विकास कार्य करने में जुट गई है।
Haryana civic elections: हरियाणा में जल्द होंगे निकाय चुनाव, मनोहर लाल खट्टर ने दिए बड़े संकेत
इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने बड़ा दावा किया और मीडिआ से बातचीत करते हुए कहा कि, प्रदेश में तीसरी बार मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार बनी है। इसके अलावा पंवार ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि, बीजेपी ने अपने मैनिफेस्टों में जो वादे किए हैं, उन्हें सौ फीसदी पूरा करेंगे। इसके अल्वा भरी सभा में पंवार ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने कहा था कि 04 जून को रिजल्ट आएगा तो पूरे देश की महिलाओं के खातों में 8500 रुपये आने की खटाखट खटाखट की आवाज आएगी, आज तक तो आई नहीं।
इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, आज पूरे देश में महिलाएं या तो कांग्रेस पार्टी के कार्यालयों या मकानों के सामने धरने पर बैठी हैं। इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि, विपक्ष अपने नेता तक नहीं चुन पा रहे है। चार दिशाओं में चार अलग-अलग नेता हैं। कांग्रेस पार्टी टूट चुकी है। जिस प्रकार गुजरात में 25 साल से लगातार भाजपा की सरकार रही है। प्रदेश में अब डबल इंजन की सरकार है, आगे तीन इंजन की सरकार बनेगी और 25 साल तक भाजपा की सरकार रहेगी।
संत महात्माओं ने दिए प्रेरणादायक प्रवचन India News Haryana (इंडिया न्यूज), '12 Jyotirlinga Spiritual Fair' :…
चोरी की एक बाइक सहित दो नाबालिग आरोपी गिरफ्तार, बाइक चलाने का शौक पूरा करने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Charkhi Dadri News : चरखी दादरी की शंकर कॉलोनी निवासी एक…
मॉडर्न पेंटाथलॉन खेल के इवेंट ट्रायथल में निभा कुमारी इन्सां ने स्वर्ण व टेट्रैथलॉन इवेंट…
करनाल-इशिका ठाकुर, India News Haryana (इंडिया न्यूज), Renu Bala Gupta : नगर निगम चुनाव को लेकर…
झज्जर शहर के छावनी मोहल्ले में आयोजित सम्मान समारोह एवं रक्तदान और कार्यक्रम में पहुंचे…