प्रदेश की बड़ी खबरें

Kuldeep Bishnoi After Voting : मतदान के बाद कुलदीप बिश्नोई ने ये किया बड़ा दावा, यहां सीट केवल…

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kuldeep Bishnoi After Voting : हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सुबह से मतदान जारी है। बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई का बेटा आदमपुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार है। सुबह कुलदीप अपने बेटे भव्य बिश्नोई और पत्नी के साथ मतदान करने पहुंचे और इस बीच बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई ने बड़ा दावा कर साफ कहा कि हरियाणा के अंदर बीजपी ही सरकार बनाएगी और वह भी पूर्ण बहुमत के साथ। वहीं आदमपुर सीट को लेकर उन्होंने कहा कि भजनलाल परिवार की ही यह सीट है।

Kuldeep Bishnoi After Voting : यहां जनता का हमेशा मेरे परिवार पर आशीर्वाद रहा

बता दें कि बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई ने कहा, “मैं आदमपुर की जनता का आभार व्यक्त करना चाहता हूं कि उन्होंने डेढ़ साल पहले मुझे आशीर्वाद देकर मेरे जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य दिया और इन वर्षों में मैंने पूरी निष्ठा के साथ यहां लोगों की सेवा की है।

परिवार सहित दिखाया वोट का निशान- आदमपुर की जनता ही चुनाव को जीतेगी

आदमपुर की जनता इस चुनाव को जीतेगी। किसी से कोई मुकाबला नहीं है।” उन्होंने कहा कि यह मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं। हमने पिछले डेढ़ साल में यहां काम किया और जनता ने भी हमारे परिवार को पूरा प्यार और स्नेह दिया। भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई, उनके बेटे और उनकी पत्नी ने वोट डालने के बाद चिह्न दिखाया।

Haryana VidhanSabha Elections 2024 Live Updates: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू, 9 बजे तक इतने प्रतिशत हुई वोटिंग , यहां जाने पल पल की अपडेट

Haryana Assembly Election 2024 : प्रदेश की 10 वीआईपी सीटों पर सभी की नजरें टिकीं, जानें कौनसी हैं वे सीटें

Amit Sood

Share
Published by
Amit Sood

Recent Posts

38th National Games में फिर छाई एमएसजी भारतीय खेल गांव की तैराक, खुली जीप में बैठाकर निकाला विजयी जुलूस

मॉडर्न पेंटाथलॉन खेल के इवेंट ट्रायथल में निभा कुमारी इन्सां ने स्वर्ण व टेट्रैथलॉन इवेंट…

5 mins ago