Kuldeep Bishnoi on Congress Joining : कांग्रेस में शामिल होने की चर्चाओं पर कुलदीप बिश्नोई ने X पर दी सफाई

64
Kuldeep Bishnoi on Congress Joining
कांग्रेस में शामिल होने की चर्चाओं पर कुलदीप बिश्नोई ने X पर दी सफाई
  • कांग्रेस में शामिल होने की अफवाहों पर लगाया विराम

India News (इंडिया न्यूज), Kuldeep Bishnoi on Congress Joining : पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई की सोशल मीडिया पर कांग्रेस में शामिल होने की चर्चाएं लगातार चल रही हैं। बता दें कि रणजीत चौटाला को हिसार से टिकट मिलने के बाद उनके प्रचार से कुलदीप बिश्नोई और आदमपुर से भाजपा विधायक भव्य बिश्नोई ने कन्नी काट ली है।

इसी बीच कुलदीप बिश्नोई ने खुद रूख साफ करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा कि मेरे कांग्रेस में जाने की कुछ खबरें चलाई जा रही हैं जो कि पूरी तरह से भ्रामक एवं निराधार है। मैंने भाजपा का साधारण कार्यकर्ता बनकर काम किया है और आगे भी पार्टी की मजबूती के लिए ऐसे ही कार्य करता रहूंगा।

यह भी पढ़ें : Prisoner Vote : प्रदेश में 20 हजार कैदी नहीं डाल सकेंगे वोट

कहीं भाजपा द्वारा टिकट न मिलने के कारण हताशा तो नहीं

मालूम रहे कि हिसार से पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के पुत्र कुलदीप बिश्नोई 2011 में उपचुनाव में सांसद बने थे। वहीं लोकसभा चुनाव में उन्हें भाजपा द्वारा कोई टिकट नहीं मिली जिस कारण वे हताश दिखाई दिए। हिसार से रणजीत चौटाला को टिकट मिला, तो उनके प्रचार करने के लिए शेड्यूल जारी किया था, पर पिछले 25 दिनों के भाजपा प्रत्याशी रणजीत सिंह के प्रचार में एक बार भी नहीं आए। भव्य बिश्नोई भी प्रचार से दूरी बनाए हुए हैं।

यह भी पढ़ें : Congress Factionalism : कांग्रेस में टिकटों की मारामारी में गुटबाजी थमने का नाम नहीं ले रही

यह भी पढ़ें : INLD Candidate Secont List : इनेलो ने इन 3 सीटों से प्रत्याशी किए घोषित

यह भी पढ़ें : Registered Voters in Haryana : प्रदेश में रजिस्टर्ड मतदाताओं का आंकड़ा 2 करोड़ के पास