India News (इंडिया न्यूज), BJP Leader Kuldeep Bishnoi, चंडीगढ़ : हरियाणा के पूर्व सांसद एवं भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के संरक्षक पद पर बने रहेंगे। ज्ञात रहे कि बिश्नोई समाज पंच-पंचायत जांभोलाव धाम जांबा जिला जोधपुर ने 25 अप्रैल को मीटिंग करके पंचायत के 22 अप्रैल के निर्णय को रद कर दिया है।
आज की पंचायत पूरी तरह से 22 अप्रैल के उस निर्णय को रद करती है और मानती है कि कुलदीप बिश्नोई एवं अध्यक्ष देवेंद्र बुडिया की रहनुमाई में संरक्षक बिश्नोई समाज के लिए अच्छा कार्य कर रही है। कुछ लोग जो महासभा के बारे में अनर्गल टिप्पणी कर रहे हैं, वह पूरी तरह से गलत है।
मालूम रहे कि कुलदीप बिश्नोई के बेटे चैतन्य बिश्नोई ने पंजाबी समाज की लड़की से सगाई की थी, उसके बाद समाज में इसको लेकर विवाद लगातार जारी है। कुलदीप बिश्नोई द्वारा कुछ समय से समाज विरोधी आचरण से बिश्नोई समाज की रीति- रिवाजों, मान्य परंपराओं व मर्यादाओं को तोड़कर समाज की भावनाओं को आहत एवं शर्मसार किया गया है। इसी कारण उक्त निर्णय लिया गया।
यह भी पढ़ें : Badal-Chautala Family Relationship : इनेलो और प्रकाश सिंह बादल का रहा गहरा रिश्ता
यह भी पढ़ें : Parkash Singh Badal Death : प्रदेश की कई राजनीतिक हस्तियों ने जताया शोक
यह भी पढ़ें : Prakash Singh Badal Died: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का 95 साल की उम्र में निधन