India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kuldeep Sharma: पूर्व विधानसभा स्पीकर और कांग्रेस के सीनियर नेता पंडित कुलदीप शर्मा अपनी ही पार्टी के सीनियर नेताओ पर जमकर निशाना साधते हुए नजर आए। इस दौरान अपनी ही पार्टी पर निशाना साधते हुए कुलदीप शर्मा ने कहा कि चुनाव जीत के अनेकों सौदागर बन जाते हैं हार का कोई जिम्मेदार नही रहता। आगे उन्होंने कहा हम अपनी गलतियों की वजह से विधानसभा चुनाव हारे हैं इसकी कोई नैतिक जिम्मेदारी है या नही।
Farmers Protest: एक बार फिर दिल्ली कूच के लिए तैयार किसान, केंद्र सरकार से बातचीत करने की लगाई गुहार
इसके अलावा नए साल के अवसर पर शर्मा जी ने पार्टी को खरी खोटी सुनाई और जमकर हमलावर हुए। उन्होंने कहा कि अगर पदों से चिपके रहने का लालच ही बना हुआ है तो फिर लगे रहो। आगे उन्होंने कहा पार्टी को एकजुट करने के वो आला कमान को नए साल में एक पत्र भी लिखेंगे, साथ ही अगर पार्टी के नेताओ को एक दूसरे से कोई तकलीफ है तो सबको में एक स्थान पर बैठने का ऑफर देता हूं ताकि सब एक हो।
विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस पार्टी के नेताओ की एक दूसरे पर जहां बयानबाज़ी देखने को मिल रही है वही पार्टी के सीनियर नेता भी अब पार्टी के बड़े नेताओं के खिलाफ निशाना साधते हुए नजर आ रहे हैं। पूर्व विधानसभा स्पीकर कुलदीप शर्मा ने करनाल में अपने आवास पर बातचीत में कहा नए वर्ष में कांग्रेस को अपने आप को तैयार करना होगा। विशेष तौर पर स्थानीय निकायों के चुनाव जो आ रहे हैं, नगर निगमो के नगर पालिकाओं के और नगर परिषद के उनके महत्व को समझना चाहिए।