होम / Kuldeep Sharma’s Statement : बोले- महंगाई ने आम आदमी को भूखे पेट सोने को मजबूर किया

Kuldeep Sharma’s Statement : बोले- महंगाई ने आम आदमी को भूखे पेट सोने को मजबूर किया

BY: • LAST UPDATED : August 23, 2022

संबंधित खबरें

इशिका ठाकुर, Haryana News (Kuldeep Sharma’s Statement) : देश में लगातार बढ़ रही बेलगाम महंगाई के खिलाफ करनाल की पुरानी सब्जी मंडी में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी ने ‘मंहगाई पर चर्चा’ की।

इस अवसर पर चौपाल चर्चा में देश में 8 साल के भीतर बढ़ रही मंहगाई पर चिंता जताई गई। वक्ताओं ने कहा कि घरेलू गेस, पेट्रोल, डीजल, आटा, दाल और जरूरी सामग्री पर महंगाई आसमान की तरफ लगातार बढ़ रही है। जन्म से मृत्यु तक के सामान को सरकार जीएसटी के दायरे में ला चुकी है।

Kuldeep Sharma's Statement

Kuldeep Sharma’s Statement

चर्चा की शुरुआत करते हुए पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा (Former Speaker Kuldeep Sharma) ने कहा कि यदि कांग्रेस इस समय लोगों के हक की लड़ाई में आगे नहीं आई तो आने वाली पीढ़ी कभी माफ नहीं करेगी। चर्चा को आगे लाते हुए जिला प्रभारी तथा पूर्व विधायक लहरी सिंह (Former MLA Lahiri Singh) ने भी कहा कि महंगाई ने आम आदमी का जीना मुश्किल कर दिया है। पिछले साल में महंगाई की दर सबसे अधिक है।जिला संयोजक त्रिलोचन सिंह ने कहा कि कांग्रेस आम आदमी के हितों की लड़ाई लड़ रही है। कांग्रेस का हाथ आम आदमी के साथ है।

ये लोग रहे शामिल

चर्चा में पूर्व विधायक गण राकेश कांबोज, रिसाल सिंह, अनिल राणा, रघुवीर सन्धु, कृष्ण बस्तारा, पप्पू लाठर, इंद्रजीत गुराया, नाहर सन्धु, नृपेंद्र मान, ओमप्रकाश सलूजा, मनिंदर सिंह, शेन्टी, रण पाल सन्धु, ललित बुटना, राजेंद्र कल्याण, राजेश वैद्य, राजीव बूटाना, डॉ. फतेह, अर्जुन रोड, रमेश सेनी, ललित अरोड़ा, जोगेंदर चौहान, जीत राम कश्यप, मीनु दुआ, धर्म पाल कौशिक, प्रमोद शर्मा, अमर दीप कादियान अरुण पंजाबी, सुरजीत सैनी, सुनेहरा वाल्मीकि, गगन मेहता, दया प्रकाश, पृथ्वी भाट् अनिल शर्मा, जिले राम, रमेश जोगी, राजपाल शर्मा, दिनेश सेनव राम फल सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने भाग लिया।

CM Manohar Lal Meets Vice President Dhankhar : उपराष्ट्रपति चुनाव में मिली जीत पर दी बधाई

यह भी पढ़ें: 5G Services in India : देश के इन 13 शहरों में पहले शुरू होगी 5जी सेवा, देखें लिस्ट

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags: