इंडिया न्यूज, कुल्लू।
Kullu Accident हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के बंजार उपमंडल में मोहनी पंचायत के ग्राहो के सीमा नाले में एक जेसीबी सड़क से गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन अन्य घायल हो गए हैं। सभी घायलों को खाई से बाहर निकालकर बंजार अस्पताल पहुंचाया गया है। बताया जाता है कि हादसे के वक्त जेसीबी में चालक समेत सात लोग सवार थे। ये सभी लोक निर्माण विभाग के बेलदार थे।
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा बंजार के मोहनी पंचायत में ग्राहो गांव के समीप सीमा नाला में हुआ। इस हादसे की सूचना मिलते ही लोग और पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य में जुट गई। इस हादसे में प्यार दासी (55), निवासी फागुधार, डाकघर चेथर, बंजार, डाबे राम (55), निवासी घाट डाकघर चेथर बंजार, भीम सिंह (57), निवासी तांदी, बंजार और जेसीबी चालक हेमराज की मौत हो गई। वहीं तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। इनकी पहचान चमन लाल, पैनू राम और तारा चंद के रूप में हुई है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
Also Read: Corona Update In World कोरोना के केसों में भारत दूसरे नंबर पर पहुंचा
जमीन से कब्जा न छोड़ने वाले व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के दिए आदेश,…
गौशालाओं के विकास और गौ वंश के कल्याण के लिए लगातार बजट में की जा…
बाइक को मारी टक्कर, दंपती सहित 3 घायल, 3 माह की बच्ची कों दवा दिलाने…
पाइट के छात्रों ने कोल्हापुर में जीता नेशनल ग्रैंड फिनाले और एक लाख का पुरस्कार,…
विरोधी तथा सरकार की मिलीभगत से सिख गुरुद्वारों पर कब्जे करने वाले लोगों को हराकर…
एथलीट्स को रिलायंस फाउंडेशन और मेट, झज्जर के ‘मिशन उदय’ के तहत ट्रेनिंग मिली थी…