होम / Kullu Landslide : चट्टानें गिरने से सड़क यातायात थमा, लगा लंबा जाम

Kullu Landslide : चट्टानें गिरने से सड़क यातायात थमा, लगा लंबा जाम

• LAST UPDATED : August 6, 2022

इंडिया न्यूज, Himachal News (Kullu Landslide) : सोलन में कालका-शिमला नेशनल हाईवे पर सनवारा के पास भारी बारिश के कारण पहाड़ से चट्टानें सड़क पर आ गिरी जिस कारण हाईवे की एक साइड बंद होने के कारण यातायात बाधित हो गया। बता दें कि पत्थर हटाने का कार्य जारी है। जिला कुल्लू में लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है।

यहां ऐसे हुई सड़क बाधित

वहीं सैंज घाटी की बात करें तो यहां सड़क के बीच में पेड़ गिर गया जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई।। भुंतर-मणिकर्ण सड़क मार्ग भूस्खलन होने से बाधित हो गया है। शनिवार सुबह जब यहां से वाहन गुजरने लगे तो राहगिरों को मालूम हुआ। इन सड़कों पर वाहन बुरी तरह से फंसने के कारण चालकों को काफी परेशानी रही। लोक निर्माण व पंचायत स्तर की करीब 40 सड़कों पर आवाजाही बाधित है।

नदी-नालों में उफान

भारी बारिश के कारण नदी-नालों में भी उफान नजर आया। इसी चपेट में कई सड़कें आई। हिमाचल के लंबे रूटों की कई बसें इसमें फंस गई हैं, जिनमें साधारण समेत वोल्वो, एसी और डिलक्स बसें शामिल हैं। बसों की आवाजाही न होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें : Boat Accident in Bihar : नाव पर खाना बनाते सिलेंडर फटा, 5 की मौत

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags: