होम / सैलजा का ‘सीएम की मानसिकता’ पर सवाल, किसान आंदोलन पर भी दिया बयान

सैलजा का ‘सीएम की मानसिकता’ पर सवाल, किसान आंदोलन पर भी दिया बयान

BY: • LAST UPDATED : March 19, 2021
रोहतक/ सुरेंद्र सिंह
हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने प्रदेश सरकार के लाए गए संपत्ति क्षति पूर्ति विधेयक को लेकर बयान दिया. रोहतक में सैलजा ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन को खत्म करने की सरकार कोशिश कर रही है. सैलजा ने उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत के महिलाओं की जींस पर दिए गए बयान को लेकर भी टिप्पणी की.
https://i0.wp.com/politalks.news/wp-content/uploads/2019/09/Sejla-Kumari-Haryana-PCC-Chief.png?fit=779%2C522&ssl=1
हरियाणा सरकार के संपत्ति क्षति पूर्ति विधेयक को लेकर  कुमारी शैलजा ने कहा की सरकार की सोच किसान आंदोलन खत्म करने की है. सैलजा ने कानून की टाइमिंग पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि विधेयक लाने का ये सही वक्त नहीं है. उन्होंने कहा कि हमारे पास पहले से कई कानून है. इस कानून का सरकार गलत इस्तेमाल कर किसी भी व्यक्ति की संपत्ति को जब्त कर सकती है.
उन्होंने कहा की आज कानून की आड़ लेकर लोगों को परेशान किया जा रहा है. सरकार की मंशा डर का माहौल फैलाने की है. सैलजा ने किसान आंदोलन को लेकर भी केंद्र सरकार को घेरा. सैलजा ने कहा कि जो हालात आज देश में हैं, ऐसे हालात पहले कभी नहीं देखे गए.सरकार का किसानों के प्रति जीरो रिस्पॉन्स है
https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/12220034/Tirath-Singh-Rawat.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628
उत्तराखंड सीएम तीरथ सिंह रावत के महिलाओं की फटी जींस को लेकर दिए गए बयान पर भी कुमारी सैलजा ने टिप्पणी की. सैलजा ने कहा कि ओहदे पर बैठने के बाद ऐसी मानसिकता ठीक नहीं है. आज का युवा क्या चाहता है, सीएम को उससे ताल्लुक रखना चाहिए. सैलजा ने कहा कि आज देश का युवा आगे बढ़ रहा है, लेकिन सीएम अपनी ऐसी मानसिकता दिखा रहे हैं। ये नकारात्मक लोग हैं।