होम / Kumari Selja ने कालकाजी सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा के लिए की वोट की अपील

Kumari Selja ने कालकाजी सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा के लिए की वोट की अपील

BY: • LAST UPDATED : January 30, 2025
  • लांबा के समर्थन में आयोजित रोड शो में शामिल होकर न्याय और विकास के लिए मांगे वोट

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kumari Selja : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में कालका जी सीट से कांग्रेस उम्मीदवार एवं अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा अल्का लांबा के समर्थन में आयोजित रोड शो में शामिल होकर न्याय और विकास के लिए वोट की अपील की।

कुमारी सैलजा ने कहा कि दिल्ली की जनता ने भाजपा और आम आदमी पार्टी का बार-बार मौका दिया, लेकिन उन्होंने जनता को धोखा देने का काम किया है, दिल्ली की जनता अब बदलाव चाहती है और वो बदलाव सिर्फ कांग्रेस ही कर सकती है।

Kumari Selja : दिल्ली की जनता अब चाहती है बदलाव

कुमारी सैलजा ने कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा के समर्थन में आयोजित रोड शो में शामिल होकर जनता से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि दिल्ली की जनता अब बदलाव चाहती है। आप सरकार ने जनता के साथ विश्वासघात किया है। कही पर गलियां टूटी हैं, कही मकानों-दुकानों के ऊपर तारों का जाल बिछा हुआ है, पीने का पानी भी गंदा आ रहा है।

क्षेत्र की जनता दुखी है। दिल्ली की जनता अब बदलाव चाहती है और वो बदलाव सिर्फ कांग्रेस ही कर सकती है। कुमारी सैलजा ने कहा कि इस बार दिल्ली में बदलाव की बयार बह रही है, जनता विश्वासघात करने वाली आप और भाजपा को सबक सिखाकर ही रहेगी।

Speaker Harvinder Kalyan : स्पीकर ने किया कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज का दौरा, आखिर किस कारण जताई नाराजगी

Deva Advance Booking: बॉक्स ऑफिस पर शाहिद कपूर की ‘देवा’ करेगी तांडव, एडवांस बुकिंग ने मचाया भौकाल, रिलीज से पहले ही फैंस हुए बेकाबू

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT