India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच कुमारी सैलजा ने अभी तक चुप्पी साध रखी थी। उनकी चुप्पी से हरियाणा की राजनीति में गरमा-गर्मी का माहौल बना हुआ था। कई नेता सैलजा की नाराजगी वाली बात को सुन कर उन्हें पार्टी में आने का ऑफर भी दे चुके थे तो कई नेता ऐसे थे जो कांग्रेस पर निशाना साढ़े हुए थे। लेकिन हाल ही में कुमारी सैलजा ने इसे लेकर अपनी चुप्पी तोड़ दी है और कई बड़े दावे किए हैं। आइए एक बार उनकी कही हुई बात पर नजर डालते हैं।
Haryana Polls 2024 : कुमारी सैलजा की नाराज़गी पर सस्पेंस… चुनावी प्रचार से अभी तक है दूर *
दरअसल, कुमारी सैलजा के पार्टी से नाराज चलने पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उन्हें बीजेपी में शामिल होने का ऑफर दिया था। अब उनके इस ऑफर पर कुमारी शैलजा ने कहा, ‘बीजेपी के जो नेता आज टिप्पणी कर रहे हैं, उनके काफी नेताओं से ज्यादा लंबा राजनीतिक जीवन मेरा रहा है। मुझे नसीहत ना दें , मुझे अपना रास्ता और मेरी पार्टी मेरा रास्ता तय करना जानती है। हम करेंगे और मजबूती से चलेंगे और बीजेपी या है या कोई और है। मैं जानती हूं कि किस तरह के बयान दिए जा रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि भ्रम फैलाए जा रहे हैं कि शैलजा इस पार्टी में जा रही हैं। मनोहर लाल खट्टर के ऑफर देने पर सैलजा ने कहा कि ना तो कभी शैलजा ऐसा सोच सकती है, शैलजा की रगों में कांग्रेस का खून है। उन्होंने आगे कहा कि मैंने पहले भी कहा कि जैसे मेरे पिताजी कांग्रेस के तिरंगे में लिपटकर गए थे, वैसे ही शैलजा भी कांग्रेस के तिरंगे में लिपटकर जाएगी। मेरा मेरी पार्टी, मेरे नेता के प्रति कमिटमेंट है। अब सैलजा के इस बयान के बाद राजनितिक हलचल और भी तेज हो चुकी है।
इसके अलावा आपको बता दें कुमारी सैलजा ने पार्टी का समर्थन करते हुए कहा कि, कांग्रेस 90 की 90 सीटों पर जीतने के लिए चुनाव लड़ रही है। उन्होंने आगे कहा कि गुरुग्राम का इंफ्रास्ट्रक्चर देख लीजिए, मिलेनियम सिटी कहते हैं, इसे चुनाव में स्थानीय मुद्दे भी हैं। गांव से लेकर शहर तक के अपने-अपने अलग मुद्दे हैं। जिसमें क्राइम, नशा, जरूरी सुविधाएं शामिल हैं।
जब मीडिया द्वारा सैलजा से सवाल किया गया क्या , कुमारी शैलजा कांग्रेस की परिस्थितियों से नाराज हैं? इस सवाल पर सैलजा ने जवाब दिया कि,’नाराजगी की बात नहीं है लेकिन कुछ बातें तो हो जाती हैं, अंदरुनी बात होती है , लेकिन उसका इससे कोई मतलब नहीं है। कांग्रेस पार्टी आगे बढ़ रही है, कांग्रेस के साथ हरियाणा के लोग आगे बढ़ रहे हैं। लोग हमारे तरफ देख रहे हैं। सारा देश बोल रहा है कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी। उन्होंने इस बात का दावा करते हुए कहा कि मैं समझती हूं कि उसमें थोड़ा-बहुत योगदान शैलजा का भी होगा।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), World Meditation Day : ब्रह्माकुमारीज एवं हरियाणा योग आयोग कुरुक्षेत्र के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), UHBVN : हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग ने पानीपत में…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Delhi Farmers Warning : दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले विभिन्न…
हर गांव में 11 सदस्यीय कमेटी बनाएगी और नशे से निपटेगी India News Haryana (इंडिया…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Punganur Cattle : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रोत्साहित व…