होम / Waste Management Plan पर कुमारी सैलजा ने सरकार को घेरा, कहा- धराशायी हुई योजना, कचरा प्रबंधन प्लांट की सुध नहीं ले रही सरकार

Waste Management Plan पर कुमारी सैलजा ने सरकार को घेरा, कहा- धराशायी हुई योजना, कचरा प्रबंधन प्लांट की सुध नहीं ले रही सरकार

BY: • LAST UPDATED : January 5, 2025
  • हरियाणा में धराशायी हुई कचरा प्रबंधन योजना, नहीं हो रहा कचरे का निस्तारण
  • पहले से स्थापित कचरा प्रबंधन प्लांट की सुध नहीं ले रही प्रदेश सरकार
  • कचरे से बिजली उत्पादन की घोषणा कर फिर जनता को गुमराह कर रही है प्रदेश और केंद्र सरकार

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Waste Management Plan : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश में कचरा प्रबंधन योजना पूरी तरह से धराशाही हो चुकी है, पहले से स्थापित कचरा प्रबंधन प्लांट बंदी के कगार पर है, वहां पर कूड़े के पहाड़ बने हुए, न तो वहां पर खाद का निर्माण हो पाया और न ही कचरे से बिजली का उत्पादन हो पाया है।

अब भाजपा सरकार फिर से कचरे से बिजली पैदा करने की घोषणा कर जनता के जख्मों पर नमक छिड़क रही है। भाजपा सरकार चाहे प्रदेश की हो या केंद्र की इसे झूठी घोषणाएं कर जनता को गुमराह करना अच्छी तरह से आता है। सबसे पहले सरकार को कचरा प्रबंधन की दिशा में ठोस और कारगर कदम उठाना चाहिए।

Waste Management Plan

Waste Management Plan : वायदा किया था कि कचरे से बिजली बनाई जाएगी

मीडिया को जारी बयान में सिरसा के गांव बकरियांवाली में कचरा प्रबंधन प्लांट की स्थापना 2006 में की गई थी, इस प्लांट पर 14 वर्षों से डंप सैकडों हजार टन कचरा आज भी पड़ा हुआ है। वर्ष 2006 से कचरा प्लांट पर कचरा निस्तारण के लिए मशीन लगाई है और कूड़े से खाद बनाई जाती है। आज यह प्लांट खुद एक कचरा बनकर रह गया है। इसी प्रकार का कचरा प्रबंधन प्लांट अंबाला में भी लगाया गया था।

जहां पर न तो खाद बनाई गई और न ही बिजली का उत्पादन शुरू हुआ क्योंकि भाजपा सरकार ने सत्ता में आते ही वायदा किया था कि कचरे से बिजली बनाई जाएगी। कुमारी सैलजा ने कहा कि केंद्रीय ऊर्जा मंत्री और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने घोषणा की है कि हरियाणा में कचरे से बिजली बनाई जाएगी और इस कार्य की शुरुआत गुरुग्राम-फरीदाबाद से की जाएगी जहां पर  वेस्ट टू एनर्जी प्लांट लगेंगे।

घोषणाएं आज भी कागजों में कैद होकर रह गई

कुमारी सैलजा ने कहा कि बिजली पैदा करना अच्छी बात है पर पहले से स्थापित कचरा प्रबंधन प्लांट की ओर भी ध्यान देना चाहिए जहां पर प्लांट न चलने से कचरे के पहाड़ जैसे ढेर लगे हुए। गांव बकरियांवाली के ग्रामीण कई बार धरना प्रदर्शन और अनशन कर चुके है क्योंकि कचरे का निस्तारण न होने से बदबू फैल रही है लोग विभिन्न प्रकार के रोगों की चपेट में आ रही है, आसपास के खेतों में फसलें तक नहीं हो रही है।

सैलजा ने कहा कि सिरसा जिला के इस प्लांट में भी बिजली पैदा करने की घोषणा की गई थी पर ये घोषणाएं आज भी कागजों में कैद होकर रह गई है। सरकार कहती है कि हरियाणा को अपनी बिजली की जरूरतें पूरी करने के लिए दूसरे राज्यों पर निर्भर रहना पड़ता है। हरियाणा में हर साल बिजली की मांग बढ़ती जा रही है। इसको लेकर अब कचरे से बिजली पैदा करने के लिए प्रदेश और केंद्र के बीच एक एमओयू साइन हुआ है।

Waste Management Plan

सिरसा और अंबाला में कचरा निस्तारण जरूरी

कुमारी सैलजा ने कहा कि अंबाला और सिरसा में वायु सेना केंद्र है जहां से प्रतिदिन लडाकू विमान अभ्यास के लिए उड़ान भरते है। कचरे से पक्षी आकर्षित होते है ऐसे में उड़ान के दौरान हादसे का खतरा रहता है। इसी को लेकर कचरा प्रबंधन प्लांट स्थापित किए गए थे, ऐसे में इन स्थानों पर कचरे का निस्तारण बेहद जरूरी है। कुमारी सैलजा ने कहा कि गुरूग्राम और फरीदाबाद में भी कचरे से बुरा हॉल है, वहां के जनप्रतिनिधि तक खुद इस अव्यवस्था को लेकर आवाज उठा चुके हैं।उन्होंने कहा कि सरकार को वो ही घोषणाएं करनी चाहिए जिन्हें वे पूरा कर सके, जनता को गुमराह करने के लिए कोई  घोषणा नहीं की जानी चाहिए।

Shri Shri Ravi Shankar : इस वर्ष यह सुनिश्चित करें कि ‘आपकी इच्छाएं और योजनाएं ज्ञान से प्रेरित हों’

CM Nayab Saini ने सांस्कृतिक संध्या में वीडियो मैसेज से बढ़ाया युवाओं का हौसला, विख्यात कलाकारों ने दी शानदार प्रस्तुतियां

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT