होम / Kumari Selja का हरियाणा की स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल..अस्पतालों में न डॉक्टर हैं और न ही दवाएं..आखिर मरीज जाएं तो कहां जाएं

Kumari Selja का हरियाणा की स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल..अस्पतालों में न डॉक्टर हैं और न ही दवाएं..आखिर मरीज जाएं तो कहां जाएं

• LAST UPDATED : November 14, 2024
  • खुद के ईलाज के लिए मोहताज है हरियाणा की स्वास्थ्य सेवाएं : कुमारी सैलजा
  • कहा- प्रदेश में चिकित्सक और स्टाफ के 42 प्रतिशत पद पड़े हैं खाली
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kumari Selja : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा सांसद की कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार वायदे तो बहुत करती है पर उन्हें कम ही निभाती है। भाजपा राज में स्वास्थ्य सेवाएं का हाल ये है कि प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं खुद के ईलाज के लिए मोहताज है।
प्रदेश में चिकित्सक और स्टाफ के 42 प्रतिशत पद खाली पड़े हैं, इतना ही नहीं अस्पतालों में न डॉक्टर हैं और न ही दवाएं। आखिर मरीज जाए तो कहां जाएं। निजी अस्पताल को उपचार इतना मंहगा हो गया है कि मरीज कंगाल होकर अस्पताल से बाहर निकलता है। जिस आयुष्मान कार्ड को लेकर सरकार उछल रही है उस कार्ड के आधार पर अब प्राइवेट चिकित्सक उपचार ही नहीं करते।

Kumari Selja : चिकित्सक और स्टाफ के 42 प्रतिशत पद खाली पड़े

मीडिया को जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा है कि प्रदेश की भाजपा सरकार बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की बात करती है, उसका यह दावा केवल कागजों तक ही सीमित है क्योंकि धरातल पर कुछ दिखाई नहीं देता है। प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में चिकित्सक और स्टाफ के 42 प्रतिशत पद खाली पड़े हुए है, इन दोनों के करीब 41628 पद स्वीकृत है उनमें से 17409 खाली पड़े है।

डॉक्टर नहीं है, जरूरत के अनुसार कोई उपकरण नहीं

इतना ही नहीं प्रदेश के मेडिकल कालेज में न तो स्थायी निर्देशक है और न नही चिकित्सा अधीक्षक है। उन्होंने कहा कि प्रदेशमें सिरसा की अपनी अलग ही पहचान होती है। यहीं का जिला अस्पताल यानि सिविल हास्पिटल तो इस समय मात्र एक भवन ही बनकर रह गया है। इस सिविल अस्पताल में अधिकतर विशेषज्ञ डॉक्टी नहीं है, जब डॉक्टर नहीं है तो जरूरत के अनुसार कोई उपकरण नहीं हैं।

स्वास्थ्य आवश्यकताओं को पूरा नहीं कर पा रही सरकार

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग बुनियादी ढांचे, मानव संसाधन, दवाओं, उपकरणों आदि को लेकर गंभीर नहीं दिख रही है। बीमार और आघात पीड़ितों के अलावा शिशुओं, बच्चों, किशोरों, माताओं, योग्य जोड़ों और बुजुर्गों सहित सभी श्रेणियों की आबादी की स्वास्थ्य आवश्यकताओं को पूरा नहीं कर पा रही है। उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल आजकल रैफर सेेंटर बनकर रह गए है। जब भी कोई मरीज इलाज के लिए आता है कि उसे कर दिया जाता है। सरकार को लोगो को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उनलब्ध करवाने की दिशा में उचित कदम उठाना चाहिए।

15 नवंबर को फतेहाबाद पहुंचेगी सैलजा

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद कुमारी सैलजा जी दिनांक 15 नवंबर, 2024 दिन शुक्रवार को सुबह 10.30 बजे एडवोकेट सीता राम बेनिवाल के पिता पृथ्वी सिंह बेनिवाल जी के निधन पर शोक व्यक्त करने उनके निवास गांव ठरवा, टोहाना जिला फतेहाबाद पहुंचेगी।

Punjabi Singer Diljit Dosanjh को नोटिस, लाइव शो में ‘पटियाला पैग’ सहित कई गानों को न गाने की नसीहत

Haryana Vidhan Sabha : ओल्ड वाइन इन न्यू बोतल के भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बयान पर ये बोले राज्यपाल

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT