होम / Kumari Selja Targets BJP :  घोषणाएं करने से कुछ नहीं होता, धरातल पर काम दिखना चाहिए

Kumari Selja Targets BJP :  घोषणाएं करने से कुछ नहीं होता, धरातल पर काम दिखना चाहिए

BY: • LAST UPDATED : September 3, 2024

संबंधित खबरें

  • बढ़ते अपराध के चलते दहशत के साये में जी रहे हैं लोग : कुमारी सैलजा
  • नशा खत्म कर युवाओं को नौकरी देने की दिशा में नहीं उठाया कदम  

India News Haryana (इंडिया न्यूज), अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व  केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि केवल झूठी घोषणाएं करने से जनता का कल्याण होने वाला नहीं है, जो बोला जाता है वह धरातल पर दिखना चाहिए, नशा बढ़ रहा है, अपराध बढ़ रहा हैै लोग खासकर व्यापारी दहशत के साये में जी रहे है, अगर सरकार ने युवाओं के रोजगार पर काम किया होता तो प्रदेश में न नशा बढ़ता और न ही अपराध। अहंकार में डूबी भाजपा सरकार जनता के हितों की अनदेखी करती रही, लोकसभा चुनाव में जनता ने भाजपा को ट्रेलर दिखा दिया था और अब विधानसभा चुनाव में पूरी फिल्म ही दिखाने जा रही है।

Kumari Selja Targets BJP : नौकरी देना तो दूर नौकरियां छीनी गई, कभी छंटनी के नाम पर

मीडिया को जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा है कि उनके सपनों के हरियाणा में 36 बिरादरी के लोगों की भागेदारी होगी, वे प्रदेश को नशा मुक्त देखना चाहती है जिस ओर सरकार ने गंभीरता से काम नहीं किया, नशा बढ़ता है तो अपराध भी बढ़ते है और इन सबकी जड़ है बेरोजगारी। उन्होंने कहा कि भाजपा की आदत है कि वह झूठ बोलकर वोट तो हासिल कर लेती है पर बाद में भूल जाती है, इसी भाजपा ने हर वर्ष दो करोड़ यु़वाओं को नौकरी देने की बात कही थी पर नौकरी देना तो दूर नौकरियां छीनी गई, कभी छंटनी के नाम पर।

बेरोजगारी के कारण ही प्रदेश में नशा बढ़ रहा

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने युवाओं को स्थाई नौकरी देेने के बजाए उन्हें एचकेआरएन के तहत नौकरी पर रखा जहां पर वेतन में उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है, प्रदेश मेें दो लाख पद खाली पड़े है बैकलॉग कभी पूरा नहीं हुआ, ऐसे में सरकार युवाओं को नियमित नौकरी दे सकती थी पर उसने ऐसा नहीं किया क्योंकि उसकी नीयत में खोट था। बेरोजगारी के कारण ही प्रदेश में नशा बढ़ रहा है और अपराध बढ़ रहे है।

पहले भी सरकारी स्कूलों में अच्छी पढ़ाई होती थी अब क्यों नहीं हो सकती

उन्होंने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य दो अहम मुद्दे है, सरकार को इन पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए पर दिया नहीं गया, सरकार की सोच देखकर लग रहा है कि वह सरकारी स्कूलों को बंद कर निजी स्कूलों को बढावा देना चाहती है यानि सरकार गरीबोंं के बच्चों से उनका शिक्षा का अधिकार छीनना चाहती है, पहले भी सरकारी स्कूलों में अच्छी पढ़ाई होती थी अब क्यों नहीं हो सकती। स्वास्थ्य सेवाएं भी प्रदेश में अच्छी नहीं है, सरकारी अस्पताल डॉक्टर, दवाओं और पैरामेडिकल स्टाफ की कमी से जूझ रहे हैं।

पांच साल घोषणाएं ही की है पर धरातल पर तो कुछ भी दिखाई नहीं देता

निजी अस्पतालों में गरीब मरीजों के उपचार की व्यवस्था तो की है पर डॉक्टर को उसका पैसा तक नहीं दिया जाता है ऐसे में डॉक्टर उपचार ही नहीं करते ऐसे में सरकारी योजनाएं धरी की धरी रह जाती है। उन्होंने कहा कि आज सरकार कहती है कि उसने दो माह में इतनी घोषणाएं की, पर इनसे क्या होता है पांच साल घोषणाएं ही की है पर धरातल पर तो कुछ भी दिखाई नहीं देता। भाजपा जनता को गुमराह करना चाहती है पर इस बार जनता उसके झांसे में आने वाली नहीं है, जनता भाजपा को नकार चुकी है, प्रदेश में भाजपा जा रही है और कांग्रेस आ रही है यह बात ही व्यक्ति की जुबान पर है।

BJP Nilokheri Rally : नीलोखेड़ी की तरावड़ी अनाज मंडी में ‘म्हारा हरियाणा नॉन स्टॉप हरियाणा’ जन आशीर्वाद रैली में गरजे मुख्यमंत्री

Haryana Assembly Elections : घर बैठे डाउनलोड कर सकते हैं फोटोयुक्त डिजिटल वोटर कार्ड

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Karnal Congress leaders Joined BJP : मेयर चुनाव से पहले कांग्रेस को करनाल में बड़ा झटका, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सहित आधा दर्जन लोग मुख्यमंत्री की अगुवाई में भाजपा में हुए शामिल
71st Senior National Women’s Kabaddi Championship में इंडियन रेलवे की टीम ने मारी बाज़ी, सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने बढ़ाया खिलाड़ियों का उत्साह 
Haryana School Education Board ने 10 वीं और 12 वीं के एडमिट कार्ड किए जारी, जानें कैसे करें डाउनलोड 
Human Trafficking : 10 दिन से लापता नाबालिग पहुँची घर, परिजनों ने जताई थी अपहरण की आशंका, नाबालिगा ने किए हैरान कर देने वाले खुलासे
CM Nayab Saini In KU : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के 34वें दीक्षांत समारोह में सीएम सैनी ने की शिरकत, कुवि ने सीएम को डॉक्टर ऑफ लिटरेचर की उपाधि से नवाजा
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT