India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kumari Selja : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री, उत्तराखंड की प्रभारी व सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा दलित विरोधी है, किसान विरोधी है और नागरिक विरोधी है। उन्होंने कहा कि आज देश ही नहीं दुनिया देख रही है कि हमारी संसद में क्या हो रहा है। चाहे वह लोकसभा हो या फिर राज्यसभा। दोनों सदनों में जो हो रहा उसको पुरी दुनिया देख रही है। कुमारी सैलजा शनिवार को कांग्रेस भवन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रही थी।
सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि विपक्ष का काम होता है लोगों की आवाज को उठाना, लोगों के मुद्दों को उठाना पर सत्ता पक्ष संसद में सत्र चलने ही नहीं देता। विपक्ष न तो लोकतंत्र भी मजबूत नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि जब देश आजाद हुआ तो संविधान बनाने के लिए जो कमेटी बनाई गई उसमें कांग्रेस ने सभी पार्टियों को शामिल किया ताकि सभी धर्मों व सभी लोगों की तरफ से इस कमेटी में प्रतिनिधित्व हो। यह सोच थी कांग्रेस के नेताओं की। उस समय जिन को आज भाजपा अपना नेता मानती है श्यामाप्रसाद मुखर्जी को भी संविधान बनाने की कमेटी में शामिल किया गया।
आजादी के बाद जब संविधान की रचना करने की बात आई तो सभी के दिमाग में एक ही नाम पूरे देश से सामने आया और वो नाम था बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का। दुनिया में कई ऐसे देशों में लोकतंत्र स्थापित हुआ जो पहले कभी गुलाम रहे थे पर आज भारत को छोड़कर कोई ऐसा देश नहीं जहां लोकतंत्र बचा हो। हमारा लोकतंत्र इसलिए बचा हुआ है कि बाबा साहेब जैसे महान व्यक्ति की सोच के अनुसार संविधान बना था। आज ऐसे महान व्यक्तित्व जिनको लोग भगवान से कम नहीं मानते उनका मजाक उड़ाया जाना पूरे देश का मजाक उड़ाना है। हम से ऐसे शब्द आम आदमी के लिए भी नहीं बोले जाते जो भाजपा वाले बाबा साहेब के बारे में बोल रहे हैं।
सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि हम संविधान को ग्रंथ से कम नहीं मानते और इन लोगों को ग्रंथ की इज्जत करना भी नहीं आता। ये कहते हैं कि 60 साल में क्या हुआ, तो बता दूं कि हमारा देश बना, संविधान बना, लोगों को अधिकार मिले। आपस में विचार अगल-अलग हो सकते हैं और लोकतंत्र में ऐसा होना भी चाहिए पर भाजपा सत्ता के नशे में विपक्ष का आवाज को ही दबाना चाहती है। हमें अपने विचार रखने के अधिकार संविधान नहीं दिए हैं। आज इनको आदत हो गई है कि नेहरू जी, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, सभी कांग्रेस के नेताओं के बारे में गल्त बोला जाए।
कुमारी सैलजा ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जिस तरह से बाबा साहेब को अपमान किया है उसको हम सहन नहीं कर सकते इसलिए अब मुद्दों को लेकर गांव-गांव गली-गली जाएंगे और भाजपा का संविधान विरोधी व जनविरोधी चेहरा नंगा करेंगे। उन्होंने कहा कि जब बाबा साहेब के अपमान के विरोध में हमने आवाज उठानी चाही तो स्पीकर ने कहा कि सीढियों पर प्रदर्शन नहीं करना हम अनुशासन को मानने वाले हैं इसलिए हमने सीढियों पर नहीं बल्कि संसद में बाबा साहेब की प्रतिमा के पास जाकर प्रदर्शन किया। जब हम संसद जाने लगे तो सत्ता पक्ष के लोगों ने सीढियों पर हमारा रास्ता रोका, कांग्रेस के अध्यक्ष मलिकार्जुन खडग़े, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी जैसे नेताओं के साथ धक्कामुक्की। इससे तो यह कहावत चरितार्थ होती है कि उल्टा चोर कोतबाल को डांटे।
ये ऐसा इसलिए कर रहे हैं ताकि असली मुद्दों से ध्यान हटाया जा सके। पर हम जनता के मुद्दों को लेकर जन-जन तक जाएंगे हर कांग्रेसी का यह फर्ज बनता है कि भाजपा के जनविरोधी चेहरे को जनता में नंगा करे। भाजपा जाति व धर्म के नाम लोगों को बांट कर राजनीति कर रही है जो बाबा साहेब की सोच के उल्ट है क्योंकि बाबा साहेब ने सभी को बराबरी के हक की बात की थी।
उन्होंने कहा कि किसानों के साथ वादा करके सरकार मुकर गई। किसानों की मांगें मानने की बजाय सरकार उन पर लाठियां बरसाती है। डलेवाल की हालत बिगड़ती जा रही है पर सरकार को इसकीे कोई चिंता नहीं। हम किसानों की आवाज को उठाते हैं और भाजपा किसानों की आवाज को दबाने का काम कर रही है। हरियाणा-पंजाब का बॉर्डर भारत-पाकिस्तान के बॉर्डर की तरह बना रखा है।
राज्य सभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि बाबा साहेब ने देश में सभी को बराबरी का हक दिलवाने के लिए संविधान में व्यवस्था की। बाबा साहेब केवल दलित और पिछड़े वर्ग के लिए ही नहीं बल्कि हर जाति व धर्म के भारतवासी के लिए मसीहा बने। उनकी सोच आदमी को बराबरी का हक दिलाने के लिए व आदमी आदमी में फर्क न हो ऐसी थी पर भाजपा वाले आज भी गरीब आदमी से दूरी बना कर चलने वाले सोच पर ही चल रहे हैं। महान आत्मा बाबा साहेब का निरादर करना पूरे देश का अनादर करने से कम नहीं है। हम भाजपा के जन विरोधी चेहरे को जन जन तक पहुंचाएंगे और जनता के मुद्दों को उठाते रहेंगे।
कांग्रेस भवन में आयोजित जनसभा के दौरान कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला, शिशपाल केहरवाला सहित सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रख कर पूर्व मुख्यमंत्री चौ. ओमप्रकाश चौटाला के निधन पर शोक प्रकट किया।
इस दौरान कुमारी सैलजा ने कहा कि हमारा आज गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ रोष प्रदर्शन करने का कार्यक्रम पहले से ही तय था पर शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री चौ. ओमप्रकाश चौटाला के निधन पर हमने इस विरोध प्रदर्शन को रद्द कर दिया है। उन्होंने कहा कि चौटाला साहब पूर्व में मुख्यमंत्री रहे, उनका अपना व्यक्तित्व था और वे सिरसा के बेटे थे इसलिए हम ये विरोध प्रदर्शन नहीं करेंगे पर भाजपा के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे और जनता के मुद्दों को निरंतर उठाते रहेंगे।