होम / कुमारी शैलजा का हरियाणा के मुख्यमंत्री को तंज !

कुमारी शैलजा का हरियाणा के मुख्यमंत्री को तंज !

• LAST UPDATED : July 15, 2021

सोहना

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पर तंज  कसा है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने तंज कसते हुए कहा कि उन्हें दिल्ली के बजाय हरियाणा पर ध्यान देना चाहिए आज हालात ऐसे हैं कि मुख्यमंत्री और उनके मंत्री घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. लोगों को विरोध का  सामना नहीं कर पा रहे हैं.

कुमारी शैलजा ने कहा कि सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमत बढ़ाकर निजी कंपनियों को 25 लाख करोड़ रुपए कमवाए हैं. जिसका सीधा असर अब आम आदमियों पर पड़ रहा है. प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा सोहना में बढ़ती महंगाई को लेकर हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की है.इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि महंगाई को लेकर कांग्रेस हस्ताक्षर जागरूकता अभियान चला रही है. जिसकी शुरुआत सोहना से की गई है. सरकार पेट्रोल और डीजल की कीमतों को बढ़ाकर निजी कंपनियों को 25 लाख करोड़  का फायदा करवाया है. इसका सीधा असर आम उपभोक्ताओं पर पड़ रहा है. प्रदेश में आज उद्योग बंद होने के कगार पर हैं. युवा बेरोजगार हो रहे हैं. आरबीआई की रिपोर्ट के अनुसार जैसे-जैसे पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ेंगी अधिकतर आमंदनी इसी में समाप्त हो जाएगी.

प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री खट्टर के दिल्ली को संभालने के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि आज उनकी पार्टी देश को भी संभाल रही है. देश की हालत क्या है मुख्यमंत्री को प्रदेश की समस्या समझ नहीं आ रही वह दूसरे सरहद की तरफ जाने का प्रयास कर रहे हैं. आज प्रदेश में हालात यह है कि मुख्यमंत्री व उनके नेता अपने कार्यक्रमों को कैंसिल कर घरों से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे है. अभी फिलहाल मुख्यमंत्री जी को भी यमुना नगर का अपना कार्यक्रम रद्द करना पड़ा क्योंकि प्रदेश की जनता उनका पूरी तरह से विरोध कर रही है. वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री के इस बयान को एक जुमलेबाजी कहा जिसमें उन्होंने कहा था कि केजरीवाल पर दिल्ली समल  नहीं  रही है तो उन्हें दिल्ली दे दे.

प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस की आपसी गुटबाजी के सवाल पर कहा कि पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं है सभी सदस्य वह लोग जनप्रतिनिधि कर रहे है. तभी अपना दायित्व निभा रहे हैं. आपसी तालमेल को लेकर जो दिक्कतें हैं उनको लेकर आलाकमान को रिपोर्ट दे दी गई है. वही जो भी फैसला होगा उसे राहुल गांधी और सोनिया गांधी करेंगी उसी फैसले पर पार्टी कार्य करेगी और  प्रदेश में जिला इकाई घोषित की जाएगी आखरी चरण की बात चल रही है. पर्यवेक्षकों को ने अपनी रिपोर्ट दे दी है. इसका आकलन भी हो गया है जल्द ही डिस्टिक कार्यकारिणी नियुक्त कर दी जाएगी.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT