होम / Kundli-Singhu Border : किसान आंदोलन के कारण कुंडली-सिंघु बॉर्डर पूरी तरह से सील, बंदोबस्त कड़े

Kundli-Singhu Border : किसान आंदोलन के कारण कुंडली-सिंघु बॉर्डर पूरी तरह से सील, बंदोबस्त कड़े

• LAST UPDATED : February 15, 2024

India News (इंडिया न्यूज़), Kundli-Singhu Border, चंडीगढ़ : संयुक्त किसान मोर्चा के दिल्ली कूच के आह्वान के कारण कुंडली-सिंघु बॉर्डर को पुलिस द्वारा पूरी तरह से सील कर दिया गया है। बॉर्डर पर संपर्क मार्ग के साथ ही फ्लाईओवर के ऊपर करीब 600 मीटर क्षेत्र को बैरिकेडिंग कर अन्य संसाधनों से पूरी तरह भर दिया है। इतना ही नहीं, कई मीटर की दूरी तक क्षेत्र में सीसीटीवी लगाए गए हैं।

सोनीपत के पुलिस आयुक्त बी सतीश बालन व दिल्ली के अधिकारियों ने बॉर्डर पर स्थिति का जायजा लिया है। उसके बाद पुलिस आयुक्त सोनीपत ने पानीपत के पट्टीकल्याणा पहुंचकर भी हालात देखे हैं। प्रशासन द्वारा किसी भी कीमत पर किसानों को दिल्ली सीमा में घुसने से रोकना है। इसी कारण दिल्ली की सभी सीमाओं पर कड़े बंदोबस्त किए जा चुके हैं।

शंभू बॉर्डर पर 25 हजार से ज्यादा किसान तैनात

आपको जानकारी दे दें कि इस समय शंभू बॉर्डर पर 25 हजार से ज्यादा किसान तैनात हैं। किसानों क जमघट के बीच मीडिया कर्मी भी लगातार पहुंच रहे हैं। सीमा पर किसानों के भोजन को लेकर भी अनेक लोग सेवा में जुटे हुए हैं। लगातार किसानों के लिए भोजन तैयार किया जा रहा है।

हमारे लिए जीवन-मृत्यु का मामला : पंधेर

इसी बीच किसान नेता सरवण पंधेर ने कहा कि हमारी मांगें ‘पुनरावृत्ति’ नहीं बल्कि हमारे लिए जीवन और मृत्यु का मामला है। इसलिए हम तीसरी बार भी मंत्रियों के सामने अपनी मांगे रखेंगे। बेशक सरकार ने कई मांगें मान नली हैं लेकिन तीन मुख्य मांगें अभी भी अधर में हैं। ये मांगें हैं-एमएसपी की कानूनी गारंटी, कर्जमाफी और बिजली अधिनियम रद्द करना।

यह भी पढ़ें : Farmers Protest Part 2 : महिलाएं भी पहुंचीं शंभू बॉर्डर पर, दिल्ली पहुंचकर ही रहेंगे

यह भी पढ़ें : Farmers Protest : हरियाणा के किसान संगठन और खापें आईं समर्थन में

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT