कुरुक्षेत्र/राजीव आरोड़ा
कुरुक्षेत्र के शाहबाद के नलवी गांव में बिजली विभाग की लापरवाही के कारण आम जनता परेशान है.चार दिन से ट्रांसफार्मर के खराब होने से 24 घंटो में गांव में बिजली, सिर्फ घंटा दो घंटा आ रही है.जिससे गांव के लोगों को सही ढंग से बिजली की आपूर्ति नहीं हो पा रही है.जिसके कारण गांव के लोग गुस्से में आकर सड़कों पर जाम लगा कर बैठ गए हैं.
बिजली की सही आपूर्ति न होने से लोगों के कई बार ज़रुरी काम नहीं हो पाते हैं. गांव के लोगों का कहना है कि खराब बिजली व्यवस्था से कोई भी फर्क विभाग को नहीं पड़ रहा है. सुबह के 6 बजे बिजली जाती है फिर रात के 7 या 8 बजे तक बत्ती गुल रहती है .विभाग की लापरवाही के कारण ही हमेशा बिजली फॉल्ट की समस्या आती है. इस संबंध में गांव के सतपाल सिंह का कहना है कि बिजली विभाग के कर्मचारीयों को पैसे दो ,तभी काम होगा, नहीं तो निजी व्यक्तियों से काम करवाना होगा.
गांव के देवेंद्र सिंह का कहना है की 4 दिन से ट्रांसफार्मर खराब हो रहा है ,जिस कारण लोग सड़कों पर उतरने को विवश हो गए, तब जा कर बिजली विभाग और पुलिस नींद से जागी है और मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाया कि जाम क्यों लगाते हो? तुम्हारी समस्या की समाधान का आश्वासन दिया है. इसमें एसडीओ कुलदीप सिंह का कहना है कि बिजली के सुधार की मांग के लिए कोई किसी को शिकायत है तो प्रूफ दे आगे तभी कार्यवाही होगी.
India News Haryana, Dubai: दुबई, नाम सुनते ही आपके मन में भी आता होगा एक…
दोस्त पर ही लगा हत्या का आरोप, वारदात को अंजाम देकर आरोपित पहुंचा डयूटी पर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Faridabad Fraud News : फरीदाबाद में एक निजी बिल्डर द्वारा हजारों…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), ITI Student Suicide : यमुनानगर के लाजपत नगर में आईटीआई…
शहरी स्वामित्व योजना लागू करने में देरी के मामले में लिया एक्शन India News Haryana…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Blind Murder : सोनीपत के गोहाना क्षेत्र में एक महिला…