होम / Kurukshetra: रोडवेज कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन…

Kurukshetra: रोडवेज कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन…

• LAST UPDATED : July 7, 2021

कुरुक्षेत्र

कुरुक्षेत्र के नए बस अड्डे पर अपनी मांगों को लेकर रोडवेज कर्मचारियो ने जोरदार प्रदर्शन किया है. रोडवेज कर्मचारी की मांगों को लेकर अधिकारी ढुलमुल रवैया अपना रहें है. कर्मचारियों ने कहां कि उनकी जायज मांगों को लेकर दर्जनों बार सहमति बन चुकी है लेकिन कनिष्ठ अधिकारी वरिष्ठ अधिकारियों को गुमराह करते हैं. जिस कारण हर बार मांगों को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है. एलटीसी, 8 घंटे ड्यूटी  या फिर मेडिकल के बकाया बिलों की बात हो सब जायज मांगे हैं .

कर्मचारी नेता नरेंद्र पंचाल ने कहा कि उनका मुद्दा कोई नया नहीं है. पहले भी 6 बार लिखित तौर पर मांग पत्र दे चुके हैं. कई दौर की वार्ता हो चुकी है लेकिन नतीजा सिफर है. वही कर्मचारी नेता रंजीत करोड़ा ने कहा कि कनिष्ठ अधिकारी महाप्रबंधक को गुमराह कर रहे हैं. एलटीसी भत्ता विवाद हो या फिर 8 घंटे ड्यूटी का मामला हो या फिर मेडिकल के बकाया बिल हो सब मांगे जायज है लेकिन हर बार आश्वासन रूपी लॉलीपॉप मिलता है. वही महाप्रबंधक अशोक मुंजाल ने कहा कि कर्मचारियों को बातचीत के लिए आमंत्रित किया गया है. जायज मांगों को शीघ्र ही पूरा कर दिया जाएगा.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT