होम / Kurukshetra University में PHD का ऑनलाइन दाखिला शुरू; आखिरी तारीख 15 जून

Kurukshetra University में PHD का ऑनलाइन दाखिला शुरू; आखिरी तारीख 15 जून

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : June 8, 2022

संबंधित खबरें

नई दिल्ली । कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी (Kurukshetra University) के विभिन्न विभागों में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए Phd में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं (kurukshetra-university-admission phd) योग्य अभ्यर्थी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट या https://iums.kuk.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जून निर्धारित की गई है।

20 जून को जारी होगी दाखिले की सूची

केयू के विभिन्न विभागों में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए पीएचडी में दाखिले की सूची 20 जून को लगेगी। एडमिशन पाने वाले अभ्यर्थी को 21 से 22 जून तक ऑनलाइन माध्यम से निर्धारित फीस जमा करानी होगी। 23 जून 2022 को एडमिशन की अंतिम सूची जारी होगी। चयनित अभ्यर्थी को 24 से 27 जून तक ऑनलाइन फीस जमा करानी होगी।

जानिए किस विभाग में कितनी सीट

बायोकेमिस्ट्री में 5 सीटें, बायोटेक्नोलॉजी में एक, बॉटनी में 6, केमिस्ट्री (इनऑर्गेनिक) में 4, केमिस्ट्री (ऑर्गेनिक) में 6, केमिस्ट्री (फिजिकल) में एक, कॉमर्स में 6, कंप्यूटर साइंस में 13, अर्थशास्त्र में 5, एजुकेशन में 4, इलेक्ट्रॉनिक साइंस में 18, अंग्रेजी में 3, फाइन आर्ट्स में 2, ज्योग्राफी में 4, अप्लाइड जियोफिजिक्स में 4, हिंदी में 2, इतिहास में 6, इंस्ट्रूमेंटेशन में 14, विधि में 15, लाइब्रेरी साइंस में 8।

संगीत एवं नृत्य में 2, फिजिकल एजुकेशन में 2, फिजिक्स में 5, मनोविज्ञान में 2, लोक प्रशासन में 2, पंजाबी में 3, संस्कृत, पालि एवं प्राकृत में 6, सोशल वर्क में 2, सोशियोलॉजी में 4, सांख्यिकी में एक, जूलॉजी में 7, पर्यावरण में 4, मास कम्युनिकेशन में 5, फार्मेसी में 19, यूआईईटी (ईसीई) में 20, यूआईईटी मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 16, यूआईईटी बायोटेक्नोलॉजी में 16 तथा यूएसएम में 2 सीटें रिक्त हैं।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Yamunanagar Rapid Firing : नकाबपोश बदमाशों ने जिम से बाहर निकल रहे युवकों पर की अंधाधुंध गोलीबारी, दो की मौत, एक गंभीर
Panipat Police ने युवाओं के लिए कराई वॉलीबॉल व कबड्डी प्रतियोगिता, जिला के नशा मुक्त 104 गांवों के सरपंचों को किया सम्मानित
Good Governance Day : सुशासन में शीर्ष प्रदर्शन करने वाला जिला बना ‘कैथल’ सीएम ने डिजिटल सुधारों में अग्रणी विभागों को राज्य एवं जिला स्तरीय पुरस्कार प्रदान किए
DGP Haryana ने 32 पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित, कहा – अधिकारी व कर्मचारी के लिए उसकी कर्मभूमि ही उसका सबसे बड़ा धार्मिक स्थल 
Good Governance Day पर प्रदेश में विभिन्न जगहों पर हुए कार्यक्रम, सुशासन में श्रेष्ठ भूमिका निभाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को किया सम्मानित
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT