होम / kurukshetra: क्या हुआ जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में…

kurukshetra: क्या हुआ जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में…

BY: • LAST UPDATED : July 9, 2021

कुरुक्षेत्र /राजीव अरोड़ा

कुरुक्षेत्र जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक संपन्न, राज्यमंत्री ने 21 में से 16 शिकायतों का मौके पर किया समाधान और 5 शिकायतों पर दोबारा जांच के आदेश दिए है.

कुरुक्षेत्र जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता करते हुए राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने 21 में से 16 शिकायतों का मौके पर समाधान किया और 5 शिकायतों पर दोबारा जांच के आदेश दिए है. राज्यमंत्री ने पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए कि माजरी मौहल्ला निवासी बच्चन सिंह को पोलोग्राफी रिपोर्ट दे, सभी तरह की गई जांच की कॉपी देने तथा टेस्ट रिपोर्ट देने के आदेश दिए है. इसके साथ ही आगामी दो दिनों में गुमशुदा मनमोहन सिंह की तलाश के लिए स्तर पर इश्तहार और विज्ञापन निकाल जाए ताकि गुमशुदा के बारे में कोई सुराग मिल सके. राज्यमंत्री ने स्प्रींगल पब्लिक स्कूल इस्माईलाबाद के एमडी नरेश शर्मा की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए बिजली विभाग के अधिकारियों को फटकार भी लगाई है और कहा कि स्कूल प्रबंधक ने स्कूल प्रांगण से गुजर रही बिजली की तारों और ट्रांसफार्मर को नए जगह लगाने के लिए जगह उपलब्ध करवाई जाएगी और तार बदलवाने का खर्चा बिजली विभाग को देने के लिए प्रबंध भी किए जाएंगे.

 राज्यमंत्री ने शांति नगर निवासी राजेश कुमार की शिकायत पर संझान लेते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन ने धारा 182 को हटाया जाए और हाईकोर्ट के फैसले के बाद पुलिस प्रशासन जल्दी से आगामी कार्रवाई को करना सुनिश्चित करेगे. राज्यमंत्री ने गांव कंवार खेड़ी के शिकायत कर्ता कर्म सिंह की शिकायत पर डीडीपीओ प्रताप सिंह ने जांच करने के बाद रखे गए तथ्यों तथा शिकायत कर्ता के पक्ष को सुना और इस शिकायत पर डीडीपीओ ने स्प्ट किया की ग्रामीणों के  चौपाल निर्माण कार्य में कुछ काम किया गया है.

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT