Kushinagar Incident
इंडिया न्यूज, कुशीनगर।
Kushinagar Incident यूपी के जिला कुशीनगर (Kushinagar) में एक शादी समारोह में एक ऐसा हादसा हो गया कि जिसने हर किसी की रूह को हिलाकर रख दिया। जी हां, यहां एक कुएं की स्लैब पर खड़े लोग खड़े हुए थे कि स्लैब टूट गई जिस कारण 13 महिलाओं और बच्चियों की मौत हो गई। मालूम हो कि मरने वालों में 9 बच्चियां शामिल हैं। लोगों की मदद से रेस्क्यू आॅपरेशन चलाया गयौ और करीब 25 लोगों के कुएं में गिरने की आशंका जाहिर की जा रही है। बताया गया है कि कुएं को आरसीसी स्लैब के जरिए ढककर बंद किया हुआ था और शादी समारोह में हल्दी की रसम चल रही थी और इस दौरान काफी संख्या में महिलाएं इसके ऊपर खड़ीं थीं। इसी दौरान ये सलैब टूट गई और सभी कुएं में जा गिरे। Accident During Marriage Ceremony in Kushinagar
इस घटना के बाद पीएम मोदी (PM Modi) और सीएम योगी (CM Yogi) ने गहरा दुख प्रकट किया है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, नौरंगिया गांव के स्कूल टोले पर बुधवार देर रात एक मांगलिक कार्यक्रम के लिए महिलाएं और बच्चियां इकट्ठा हुई थीं। जहां कुआं पानी से भरा हुआ था। भीड़ ज्यादा थी। इसके चलते बच्चियां और महिलाएं कुएं की मुंडेर और कुएं पर बने चबूतरे पर बैठीं थीं कि कुएं का चबूतरा कमजोर होने की वजह टूट गया, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। जिस कारण 13 लोग अकाल मौत का ग्रास बन गए।