होम / Lack of Rain in Karnal Rain : धान लगाने के लिए बारिश को तरस रहे किसान

Lack of Rain in Karnal Rain : धान लगाने के लिए बारिश को तरस रहे किसान

• LAST UPDATED : July 22, 2024
  • कृषि विभाग के उपनिदेशक वजीर सिंह ने इंडिया न्यूज हरियाणा से की विशेष बातचीत 

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Lack of Rain in Karnal Rain : बरसात के सीजन में माॅनसून करनाल जिले से रूठा हुआ नजर आ रहा है, क्योंकि जुलाई में कम बरसात का बीते 10 वर्षों का रिकार्ड टूट गया है। जुलाई में महज 19 एमएम ही बरसात हुई है। बारिश के इंतजार में आषाढ़ महीना बीत गया, लेकिन माॅनसून लगातार करनाल से दूरी बनाए हुए है। बारिश नहीं होने का सीधा असर कृषि क्षेत्र ओर भूमिगत जलस्तर पर होगा।

Lack of Rain in Karnal Rain : चार लाख एकड़ से अधिक में रकबे में धान की रोपाई

बता दें कि जिला करनाल में चार लाख एकड़ से अधिक में रकबे में धान की रोपाई की गई है। किसान बरसात के भरोसे थे, लेकिन अब ये उम्मीद धीरे-धीरे टूट रही है। मजबूरन किसान फसल सिंचाई के लिए ट्यूबवेल पर निर्भर हो चुके हैं। धान में अधिक मात्रा में पानी इस्तेमाल होता है। जुलाई में बेहद कम बरसात हुई, ऐसे में ट्यूबवेल पर दबाव बढ़ता जा रहा है।

कुछ वर्षों की बरसात का आंकड़ा

करनाल में साल 2019 में 468 एमएम, वर्ष 2020 में 832 एमएम, 2021 में 728, 2022 में 767, साल 2023 में 572 एमएम बरसात हुई थी, जबकि साल 2024 में अब तक केवल 112 एमएम हुई। वहीं जुलाई में हुई बरसात के आंकड़ों को देखा जाए तो इस बार जुलाई सुखा निकल गया है। वर्ष 2020 के जुलाई महीने में 359 एमएम, 2021 की जुलाई में 365 एमएम, 2022 जुलाई में 280 एमएम, वर्ष 2023 के जुलाई महीने में 267 एमएम बारिश हुई थी जबकि इस साल जुलाई महीने में महज 19 एमएम बरसात हुई है।

कृषि विभाग के उपनिदेशक वजीर सिंह ने इंडिया न्यूज हरियाणा से विशेष बातचीत में बताया कि करनाल जिले चार लाख 25 हजार एकड़ में धान की और चालीस हजार एकड़ में गन्ने की खेती की गई है। जुलाई में बरसात बीते वर्षों से काफी कम हुई है, लेकिन अभी कम बारिश का असर फसल पर नहीं हुआ। अगले माह में भी बरसात की स्थिति ऐसी रही तो दिक्कत बढ़ सकती है। वजीर सिंह ने बताया कि कम बरसात का सीधा असर भूमिगत जल के स्तर पर पड़ेगा, क्योंकि सिंचाई के लिए ट्यूबवेल पर दबाव बढ़ा है और मानसून सीजन में ग्राउंड वाटर रिचार्ज भी बेहद कम हुआ है।

यह भी पढ़ें : Haryana Nuh Braj Mandal Yatra : कर्फ्यू जैसे हालात में निकाली जा रही ब्रजमंडल यात्रा, चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात

यह भी पढ़ें : Supreme Court’s Hearing on Shambhu Border : शंभू बॉर्डर अभी खुलेगा या नहीं, हरियाणा सरकार की याचिका पर SC में सुनवाई आज

यह भी पढ़ें : Haryana Ambala Family Murdered : मां, भाई और भाभी सहित परिवार के 5 लोगों की हत्या

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Haryana Election 2024:’ उम्मीद पर तो दुनिया कायम है’, गठबंधन को लेकर अब भी आस लगाए बैठे हैं राघव चड्ढा
Haryana CM Nayab Singh Saini: चुनाव की तारीख बदलने पर विपक्ष था हमलावर, अब नायाब सैनी ने दे दिया करारा जवाब
Panipat Crime News : पानीपत के कपड़ा व्यापारी से मांगी एक करोड़ रुपए की रंगदारी, न देने पर जान से मारने की धमकी 
AAP-Congress Alliance : हरियाणा में AAP और Congress के गठबंधन पर छा रहे काले बादल, अभी तक तय नहीं हुआ फ़ैसला 
Palwal News : पलवल के खेतों में मिला नवजात शिशु का शव
Fatehabad News : बेटे के साथ जमीन विवाद के चलते पिता ने खाया जहरीला पदार्थ, पांच पेज का सुसाइड नोट मिला 
Haryana Assembly Election 2024 : लाइसेंस धारक आग्नेयास्त्र और हथियार पुलिस स्टेशन-डीलर के पास करवाए जमा
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox