होम / Lakhimpur Kheri Case 5000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल, आशीष मिश्र मुख्यारोपी

Lakhimpur Kheri Case 5000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल, आशीष मिश्र मुख्यारोपी

• LAST UPDATED : January 3, 2022

इंडिया न्यूज, लखीमपुर खीरी।
Lakhimpur Kheri Case लखीमपुर खीरी हत्याकांड मामले में जांच टीम द्वारा सोमवार को अदालत में 5000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की गई है जिसमें 14 आरोपियों और 208 गवाहों के नाम हैं। इस केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्र है। इन आरोपियों में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र का एक रिश्तेदार भी शामिल बताया गया है। ज्ञात रहे कि 3 अक्टूबर को तिकुनिया कस्बे में हिंसा हुई थी जिसमें 4 किसानों और एक पत्रकार सहित 8 लोगों की मौत हो गई थी।

अजय मिश्र का साला भी आरोपी (Lakhimpur Kheri Case)

चार्जशीट में जहां गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र का बेटा आशीष मिश्र का नाम है वहीं उनके साले वीरेंद्र शुक्ल का भी इसमें जुड़ा है। बता दें कि शुक्ल पर पुलिस को झूठी सूचना देने का आरोप है। घटना के दिन काफिले में वीरेंद्र शुक्ल की स्कॉर्पियो गाड़ी थी। जोकि संपूर्णानगर से पुलिस ने बरामद की थी। उधर, आशीष मिश्र के अधिवक्ता ने बताया कि आरोप पत्र दाखिल कर दिया गया है, लेकिन अभी उन्हें कॉपी नहीं मिली।

10 अक्टूबर को हुई थी आशीष की गिरफ्तारी (Lakhimpur Kheri Case)

ज्ञात रहे कि तिकुनिया कांड में आशीष मिश्र मोनू समेत 13 आरोपी जिला कारागार में बंद हैं। आशीष मिश्र की गिरफ्तारी भले ही 10 अक्टूबर को हो गई थी, लेकिन पहले ही यानि 7 अक्टूबर को आशीष मिश्र के साथी लवकुश और आशीष को दबोच कर लिया गया था। दोनों को 8 अक्तूबर को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया था।

Also Read: Himachal Weather Update हिमाचल में 6 जनवरी तक मौसम खराब रहने के आसार

Connect With Us: Twitter Facebook