India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rape Case : पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए वन पुलिस टीम ने दुष्कर्म के दर्ज एक मामले में समझौता करवाने के नाम पर 45 लाख रूपये की जबरन वसूली करने की वारदात का पटाक्षेप करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान नेमपाल निवासी काबड़ी के रूप में हुई।
पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने वीरवार को जिला सचिवालय स्थित पुलिस विभाग के सभागार में प्रेसवार्ता में बताया कि गत दिनों पुलिस अधीक्षक कार्यालय में थाना पुराना औद्योगिक क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने शिकायत देकर बताया था कि उसके भतीजों के खिलाफ 22 अक्तूबर को थाना पुराना औद्योगिक में नाबालिग का अपहर्ण कर सामुहिक दुष्कर्म व जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा नंबर 595 दर्ज हुआ था। मुकदमा दर्ज होने के 2/3 दिन बाद काबड़ी निवासी नेमपाल अपनी पत्नी के साथ उससे व उसके भाई से मिलकर कहने लगा वह मुकदमें में फैसला करवा देगा। जिसकी एवज में उन्हें पैसे देने पड़ेगे। उन्होंने कहा बच्चे बेकसूर है तो पैसे किस बात के दें।
हमारी इज्ज़त का हवाला देते हुए आरोपी कहने लगे सोशल मीडिया का जमाना है। आरोपी ने धमकी देते हुए कहा पैसे नहीं दिए तो तुम्हारें लड़कों को जेल से निकलने नही देंगे और सजा करवाउंगा। डर के मारे उन्होंने पैसे देने की हां भर दी।
आरोपी नेमपाल 31 अक्तूबर को गांव में एक प्रापर्टी डीलर के ऑफिस में आया और समझौते की एवज में 1 करोड़ रूपए की मांग की। 45 लाख रुपए में बात तय होने पर आरोपी उनसे 45 लाख रूपये ले गया। आरोपी नेमपाल अब फिर उनसे 5 लाख रुपए मांग रहा है। आरोपी धमकी दे रहा है की जब तक 5 लाख रुपए नहीं दोगे वह मुकदमा केंसिल नही करवाएंगा। इससे हमारा पूरा परिवार दहशत में है।
पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने बताया कि व्यक्ति की शिकायत पर थाना पुराना औद्योगिक में अभियोग दर्ज कर मामले की जांच सीआईए वन पुलिस टीम को सौपी गई थी। सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप की टीम ने जांच कर मामले का पटाक्षेप करते हुए बुधवार देर शाम आरोपी नेमपाल को काबड़ी फ्लाई ओवर पुल के पास से काबू किया।
पूछताछ में आरोपी ने मामले में समझौता करवाने के नाम पर जबरन वसूली करने की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। वसूली गई 45 लाख रूपये की नगदी में से आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 40 लाख रुपये की नगदी बरामद की। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया उसने 5 लाख रुपए अपने ऊपर चढ़े कर्जे के चुका दिए।
पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने बताया कि आरोपी नेमपाल का पहले भी आपराधिक रिकार्ड होना पाया गया है। आरोपी के खिलाफ अवैध शराब तस्करी, मारपीट, धोखाधड़ी, जानलेवा हमला व अपहर्ण का प्रयास करने मामले के कुल 13 अभियोग दर्ज है। इनमें 12 अभियोग पानीपत के थाना माडल टाउन, थाना पुराना औद्योगिक, थाना शहर में व 1 अभियोग यूपी के शामली जिला में दर्ज है। इनमें अधिकतर मामले माननीय न्यायालय में विचाराधीन है।
जबरन वसूली गई नगदी में से आरोपी के कब्जे से बचे 40 लाख रुपये बरामद कर वीरवार को पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने कहा कि जिला में इस प्रकार की वारदातों को किसी भी रूप में सहन नहीं किया जाएगा। किसी के साथ इस प्रकार से जबरन वसूली की जा रही है तो वह नि:संकोच पुलिस को बताए। आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Jind Crime News : चादर में सीलबंद शव मिलने से फैली सनसनी, हत्या की आशंका
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Krishan Lal Middha: हरियाणा के डिप्टी स्पीकर और जींद विधानसभा…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Mohali's Fortis Hospital : हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Digital Arrest Case: देश में ठगी के नए-नए तरीके सामने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat Road Accident : नेशनल हाईवे पर शाम के समय गांव…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jobs In Haryana: हरियाणा में 10वीं पास युवाओं के लिए…
अधिकारी काम करेंगे तो मिलेगा सम्मान, नहीं तो होगी कार्रवाई पंचायत विभाग का नया फैसला…