होम / Panipat Fraud News : सेना से रिटायर्ड कैप्टन के बेटे से विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपए ठगी, पैसे वापिस मांगने पर दी ये धमकी

Panipat Fraud News : सेना से रिटायर्ड कैप्टन के बेटे से विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपए ठगी, पैसे वापिस मांगने पर दी ये धमकी

• LAST UPDATED : November 13, 2024
  • मामले में दूसरे आरोपी को शामिल जांच कर गिरफ्तार किया

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat Fraud News : थाना शहर पुलिस ने सुभाष चंद्र निवासी सींक हाल बिशन स्वरूप कॉलोनी से बेटे को स्टडी वीजा पर विदेश भेजने के नाम पर 17 लाख 15 हजार रुपए ठगी करने मामले में नामजद दूसरे आरोपी को मंगलवार को शामिल जांच कर गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान संदीप निवासी खेड़ा खमावती जीन्द के रूप में हुई। मामले में आरोपी माननीय उच्च न्यायालय से अग्रिम जमानत पर है। थाना शहर प्रभारी इंस्पेक्टर राजबीर ने बताया मामले में नामजद आरोपी गील को पहले शामिल जांच कर गिरफ्तार किया जा चुका है।

Panipat Fraud News : बेटे अमित को उच्च शिक्षा के लिए आस्ट्रेलिया भेजना चाहता था पिता

थाना शहर प्रभारी इंस्पेक्टर राजबीर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सींक गांव निवासी सुभाष चंद्र पुत्र शेर सिंह ने जुलाई 2024 में शिकायत देकर बताया था कि वह सेना से कैप्टन के पद से रिटायर्ट है और पानीपत की बिशन स्वरूप कॉलोनी में रहता है। वह बेटे अमित को उच्च शिक्षा के लिए आस्ट्रेलिया भेजना चाहता था। वह बिशन स्वरूप कॉलोनी में घर के नजदीक खुले आस्ट्रेलियन एक्सपर्ट इन फोरन लैंग्वेज स्टडी प्रा. लि सेंटर पर नवम्बर 2022 में बेटे के सारे कागजात लेकर बात करने के लिए गया।

जहां उसे गील भौमिक, अनिल व संदीप उर्फ सेंडी मिले। तीनों ने दस्तावेज चेक कर असल पासपोर्ट सहित जरूरी दस्तावेज अपने पास रख लिये और बेटे अमित के नाबालिग होने की बात कहकर फरवरी 2023 तक ऑस्ट्रेलिया यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए फाइल लगाने की बात कही। उसको यूनिवर्सिटी के नियम व शर्तों का हवाला देते हुए स्पॉन्सरशिप के 1.20 लाख रुपए जमा करवा लिए। कॉलेज की बाकी फीस व अतिरिक्त चार्ज वीजा आने के बाद देने के लिए कहा।

यूनिवर्सिटी ऑफ कैसल स्टडी मेलबर्न का ऑफर लेटर दिखाया

आरोपियों ने मार्च 2023 में उसको सेंटर पर बुलाकर यूनिवर्सिटी ऑफ कैसल स्टडी मेलबर्न का ऑफर लेटर दिखाया। लेटर में दर्शाई यूनिवर्सिटी की फीस 9.20 लाख रुपए 31 मार्च 2023 को पत्नी के खाता से नौरंग हाउस कनॉट प्लेस दिल्ली के खाता में आरटीजीए के माध्यम से ट्रांसफर करवा लिये। 3 अप्रैल 2023 को व्हाट्सएप पर फीस की कन्फर्मेशन स्लिप भेजी और कोड मंगवाने के लिए अलग से 20 हजार रुपये नगद ले लिए। काफी दिनो तक वीजा व कोड नहीं आया तो जुलाई 2023 में उसने आरोपी संदीप उर्फ सैंडी व अनिल से मिल फिस वापिस करवाने के लिए कहा तो आरोपियों ने जल्द ही वीजा लगवाने का आश्वासन दिया।

कागजात व पैसे वापिस मांगे तो आरोप ने जान से मारने की धमकी दी

इसी प्रकार उससे 9 लाख 96 हजार 922 रुपये और आरटीजीएस के माध्यम से खात में जमा करवा लिए और मेडिकल करवाने के नाम के 8 हजार रुपये अलग से ले लिए। इसके बाद आरोपी कहने लगे आस्ट्रेलिया का काम नहीं हो रहा 15 दिन में यूके लंदन का वर्क वीजा दे देंगे इसके लिए 25 लाख रुपये मांगे। उसने आरोपियों को मना कर दिया और फिस और अतिरिक्त चार्ज के रूप में दिए अपने 20 लाख 37 हजार 346 रुपये वापस दिलाने के लिए कहा।आरोपियों ने 17 लाख 21 हजार 886 रुपये वापस करवा दिए। आरोपियों ने उसे 3 लाख 15 हजार रुपये कम दिए।

इसके बाद उससे यूके इंग्लैंड भेजने का झांसा देकर 17 लाख 15 हजार 460 रुपये ले लिए। डेढ़ साल से अधिक समय तक आरोपी उसे वीजा का झूठा आश्वासन देते रहें। आरोपियों ने अमित को ना ऑस्ट्रेलिया भेजा और न ही पैसे वापस दिए। उसने कागजात व पैसे वापिस मांगे तो आरोप ने जान से मारने की धमकी दी। शिकायत पर थाना शहर में अभियोग दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी।

Panipat News : ई-रिक्शा में सवार महिला की सरेआम पिटाई, गोद से छीनी बच्ची, जानें क्या है पूरा मामला

Jalandhar News : तीन साल की बच्ची हुई बड़े हादसे का शिकार, कार चालक ने दिखाई नेकी…लेकिन नहीं बची मासूम

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT