India News Haryana (इंडिया न्यूज), Lakhwinder Aulakh : हरियाणा में बेशक सरकार पराली जलाने के मामले में सख्त है, लेकिन एकाध दिन बाद पराली के मामले प्रदेशभर से सामने आ ही जाते हैंं। इसी कड़ी में प्रदेश के जिला सिरसा के गांव फरवाई कलां के एक खेत में भी पराली जलाने का मामला सामने आया है। यहां काफी पराली जलाई जा रही है।
घटना पर एक किसान नेता लखविंदर औलख ने कहा कि पराली किसान शौंक से नहीं जलाते, पराली जलाना किसान की मजबूरी है। आज किसानों के पास अत्याधुनिक मशीनों का भी अभाव है और छोटे किसानों के पास तो छोटी मशीनें भी नहीं हैं।
Haryana Diwali Fire Incidents : प्रदेश में दिवाली पर आग…, कहीं कारें जलीं तो कहीं ये हुआ भारी नुकसान
किसान नेता औलख ने यह भी कहा कि किसानों को मंडियों में धान बेचने के लिए 5 से 7 दिनों तक इंतजार करना पड़ता है। डीएपी लेने के लिए लाइन लगानी पड़ती है। सरकार को किसानों को अच्छी सुविधाएं और उपकरण उपलब्ध कराने की जरूरत है।
वहीं उन्होंनेे कहा कि जो छोटा किसान है, उनके पास साधन भी छोटे ही हैं। खाली पराली जलाना ही प्रदूषण का कारण नहीं है। इस बारे एनजीटी भी स्पष्ट कर चुका है कि पराली के धुएं का केवल 2% हिस्सा है, बाकी 98 प्रतिशत इंडस्ट्री का धूआं प्रदूषण को बढ़ाने में हाथ है। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि वह पराली जलाने के मामले में कोई उचित व्यवस्था करे जिससे किसान पराली ही न जलाएं। उन्होंने फिर पुन: कहा कि किसी भी किसान का मन नहीं होता कि वह पराली जलाएं।
Haryana Good News: दिवाली के शुभ अवसर पर हरियाणा के Teachers को CM सैनी ने दी बड़ी खुशखबरी
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Fariabad News : प्रदेश का एक हिंदू परिवार यहां से…
जहाँ दुनियाभर में कोविड ने कहर मचाया हुआ था अब वहीं एक नए तरह का…
हरियाणा में बढ़ते सड़क हादसों के कारण कई परिवार बैठे-बिठाए अपनों को खो देते हैं।…
मामले में लड़की के माता-पिता पर शक India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat Crime News…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kaushal Rojgar Vibhag: हरियाणा कौशल रोजगार निगम ने हाल ही…
हरियाणा के फरीदाबाद में उस समय सनसनी फैल गई जब एक लड़की की खून में…