India News Haryana (इंडिया न्यूज), Captain Ajay Yadav Resigned Congress : रेवाड़ी से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कैप्टन अजय सिंह यादव ने हरियाणा कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए उन्होंने गुरुवार, 17 अक्टूबर को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। बताया जा रहा है कि आज सुबह ही अजय यादव ने राहुल गांधी से मुलाकात की थी। बता दें कि अजय यादव बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी के प्रमुख लालू यादव के समधी भी हैं।
अजय यादव ने एक्स पर लिखा कि मैंने एआईसीसी ओबीसी विभाग के अध्यक्ष और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से अपना त्यागपत्र कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भेज दिया है। अपने इस पोस्ट में उन्होंने मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी को टैग किया। उन्होंने कहा, ”इस्तीफा देने का यह निर्णय वास्तव में कठिन था, क्योंकि मेरे परिवार का 70 वर्षों से जुड़ाव था।
उन्होंने कहा, ”मेरे पिता स्वर्गीय राव अभय सिंह 1952 में विधायक बने और उसके बाद मैंने पारिवारिक परंपरा को जारी रखा, लेकिन सोनिया गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटने के बाद मेरे साथ खराब व्यवहार होने से पार्टी हाईकमान से मोहभंग हो गया है.” अजय यादव ने अपना त्याग पत्र कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भेजा और अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और सोनिया गांधी को भी टैग किया है।
बाइक को मारी टक्कर, दंपती सहित 3 घायल, 3 माह की बच्ची कों दवा दिलाने…
पाइट के छात्रों ने कोल्हापुर में जीता नेशनल ग्रैंड फिनाले और एक लाख का पुरस्कार,…
विरोधी तथा सरकार की मिलीभगत से सिख गुरुद्वारों पर कब्जे करने वाले लोगों को हराकर…
एथलीट्स को रिलायंस फाउंडेशन और मेट, झज्जर के ‘मिशन उदय’ के तहत ट्रेनिंग मिली थी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Saini In Kalka : कालका विधानसभा में आयोजित धन्यवाद रैली…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), MLA Shakti Rani Sharma : आज माता कालका देवी की इस…