होम / PM-USP CSSS 2024 : सैन्ट्रल सैक्टर स्कीम ऑफ स्कोलरशीप फॉर कॉलेज एण्ड यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की बढ़ाई अन्तिम तिथि

PM-USP CSSS 2024 : सैन्ट्रल सैक्टर स्कीम ऑफ स्कोलरशीप फॉर कॉलेज एण्ड यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की बढ़ाई अन्तिम तिथि

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : November 4, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), PM-USP CSSS 2024 : भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत सैन्ट्रल सैक्टर स्कीम ऑफ स्कोलरशीप फॉर कॉलेज एण्ड यूनिवर्सिटी स्टूडेंट (PM-USP CSSS) वर्ष-2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरने की अन्तिम तिथि मंत्रालय द्वारा 31 अक्तूबर, 2024 निर्धारित की गई थी,  जिसे अब बढ़ाकर 15 नवम्बर, 2024 कर दिया है। यह प्रक्रिया 30 जून, 2024 से आरम्भ हो चुकी है।

PM-USP CSSS 2024 : मैरिट कट ऑफ वेबसाईट www.bseh.org.in पर उपलब्ध

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी के प्रवक्ता ने बताया कि इस स्कीम के लिए फ्रैश छात्रवृति के पात्र छात्र/छात्राओं की मैरिट कट ऑफ बोर्ड की आधिकारिक वेबसाईट www.bseh.org.in पर उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त रिन्यूवल के पात्र छात्र/छात्राएं शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली के दिशा निर्देशानुसार आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में दिशा निर्देश National Scholarship Portal (www.scholarships.gov.in)  पर उपलब्ध हैं।

15 नवम्बर,2024 तक ऑनलाइन आवेदन करना सुनिश्चित करें

उन्होंने बताया कि सभी सम्बन्धित पात्र छात्र/छात्राओं को पुन: सूचित किया जाता है कि वे प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ रिन्यूवल हेतु National Scholarship Portal (www.scholarships.gov.in) पर 15 नवम्बर,2024 तक ऑनलाइन आवेदन करना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त सभी महाविद्यालयों/विश्वविद्यालयों/संस्थानों को निर्देश दिए जाते हैं कि वे 30 नवम्बर, 2024 तक आवेदनों का शीघ्र-अतिशीघ्र ऑनलाइन सत्यापन करें ताकि समय पर छात्रवृति का भुगतान किया जा सके।

UGC Exams 2024 : आप कर रहे हैं यूजीसी परीक्षा की तैयारी, तो जानिए कब और कहां शुरू हो रही हैं कोचिंग क्लास 

International Geeta Festival 2024 की तैयारियां शुरू, जानिए कब से कब तक रहेगी क्राफ्ट और सरस मेले की धूम