India News Haryana (इंडिया न्यूज),CM Nayab Saini: हरियाणा की सियासत में एक बार फिर से उलट फेर देखने को मिला है। दरअसल, हरियाणा में सैनी सरकार का शपथ ग्रहण फिर से टल गया है, आपको बता दे, तीसरी बार इसे पोस्टपोन किया गया है। अब इस बात की खबर आई है कि 17 अक्टूबर को नई सरकार का गठन होगा और इसी दिन CM सैनी शपथ भी लेंगे। आपको बता दें सबसे पहले 12 अक्टूबर को शपथ ग्रहण होने वाला था, फिर तारीख को 15 अक्टूबर में बदल दिया गया, और अब कहा जा रहा है कि 17 अक्टूबर को समारोह का आयोजन होगा। लगातार तारीख को टाला जा रहा है लेकिन अभी तक इस बात की खबर नहीं आई है कि आखिर बार बार समारोह की तिथि को क्यों बदला जा रहा है।
CM Threat News : जो भी मुख्यमंत्री बनेगा, उसे मैं…, ऐसा क्या लिखा व्यक्ति ने, पुलिस ने किया गिरफ्तार
दरअसल इस बात के अंदाजे लगाए जा रहे हैं कि नायब सिंह की अमित शाह के साथ हुई मीटिंग के कारण ये तारीख बदली जा रही है। बताया जा रहा है कि इस मीटिंग में मंत्रिमंडल में किसे शामिल किया जाएगा, किस तरह से जातीय समीकरणों को साधना है, इन पर चर्चा हुई ।होखबर है कि गृह मंत्री अमित शाह के साथ नायब सिंह सैनी की एक अहम बैठक हुई है। उसमें भी कई मुद्दों पर चर्चा की गई। लेकिन क्या इन सभी मुद्दों के कारण शपथ समारोह को टाला जा रहा है यह अभी तय नहीं है।
आपको बता दें इस शपथ समारोह के लिए हरियाणा में काफी जोरो शोरो से तैयारियां जारी है । वैसे हरियाणा में मिली अप्रत्याशित जीत के बाद शपथ ग्रहण भी उतना ही भव्य होने वाला है। खास बात यह है कि सभी बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को न्योता भेज दिया गया है, सभी ने न्योता स्वीकार भी लिया है । इस समारोह की खास बात यह रहने वाली है कि इस समारोह में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि पंचकुला में सैनी सरकार का शपथ ग्रहण रखा गया है। पहले ऐसे आयोजन चंडीगढ़ से होते थे, लेकिन इस बार यह बदलाव देखने को मिल रहा है। साथ ही आपको बता दें यह शपथ समारोह अब 17 अक्टूबर को होने वाला है ।
नव विवाहित जोड़ों के ऊपर सुदीक्षा महाराज और रमित ने की फूलों की वर्षा India…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sushma Swaraj Award : महिला एवं बाल विकास विभाग ने उपलब्धि…
अवैध शराब को तस्करी कर बिहार ले जाया जा रहा था India News Haryana (इंडिया…
प्रदेश में बढ़ते प्रदूषण को लेकर पर सरकार की सख्ती हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट न…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Councillor Hunger Strike : सोनीपत जिला परिषद के अधिकारों की मांगों…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), 'Unique House' Picture Viral : हरियाणा के नूंह जिले के…