India News Haryana (इंडिया न्यूज), Anmol Bishnoi: काफी मशक्कत और मेहनत के बाद पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। दरअसल, साबरमती जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को अमेरिका में गिरफ्तार कर लिया गया है। लेकिन अभी तक अमेरिका ने आधिकारिक रूप से अनमोल बिश्नोई की गिरफ्तारी की कोई खबर नहीं दी है। हलाकि भारत की जांच एजेंसियों से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों ने इस बात की खबर दी है । दरअसल इसी साल अप्रैल के माह में सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग हुई और 12 अक्टूबर बाबा सिद्दीकी की हत्या में अनमोल बिश्नोई का नाम भी शामिल था।
दरअसल पिछले माह कनाडा में आतंकी अर्शदीप सिंह गिल उर्फ अर्श डल्ला की गिरफ्तारी ने हड़कम्पमचा दिया था। वहीं अनमोल बिश्नोई की गिरफ्तारी को काफी महवपूर्ण माना जा रहा है, साथ ही कहा जा रहा है कि इसकी गिरफ्तारी से कई अहम खुलासे हो सकते हैं। माना जाता है कि अनमोल कनाडा में रहता है और अक्सर अमेरिका आता-जाता रहता है। उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार, अनमोल बिश्नोई को चार-पांच दिन पहले कैलिफोर्निया में गिरफ्तार किया गया है।
माना जा रहा है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या और सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग की जांच कर रही मुंबई पुलिस अनमोल बिश्नोई को लेकर अमेरिकी एजेंसियों के संपर्क में थी और इसी सिलसिले में उसे गिरफ्तार किया गया है। सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग के मामले में मुंबई पुलिस ने अनमोल बिश्नोई के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया था।