India News Haryana (इंडिया न्यूज), Female Lawyer Murder Case : साइबर सिटी की पटौदी कोर्ट में प्रैक्टिस कर रही महिला वकील की हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। एडवोकेट की हुई निर्मम हत्या और हत्यारो की गिरफ्तारी न होने के विरोध में गुरुग्राम के वकीलों ने कोर्ट में वर्क सस्पेंड कर दिया और हत्यारो को तुरंत गिरफ्तार किए जाने को लेकर गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा।
आपको बता दें दरअसल दो दिन पहले महिला एडवोकेट सरिता को बाइक सवार दो व्यक्ति अपनी बाइक पर बैठा कर ले गए थे। उसके बाद एडवोकेट सरिता का शव रेवाड़ी में बरामद हुआ। एडवोकेट सरिता की हत्या किसने और क्यो की इसकी जांच में रेवाड़ी पुलिस जुट गई है। एडवोकेट सरिता की हत्या की जानकारी मिलते ही गुरुग्राम व आसपास की कोर्ट के वकील गुस्से में आ गए। वकीलों ने कोर्ट में काम ठप कर दिया और विरोध करने लगे। गुरुग्राम कोर्ट के वकीलों की माने तो जब तक एडवोकेट सरिता को न्याय नहीं मिल जाता और हत्यारे गिरफ्तार नहीं हो जाते तब तक कोर्ट में वर्क सस्पेंड रहेगा।
गुरुग्राम के पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन देने पहुंचे गुरुग्राम के वकील गुस्से में नजर आए। वकीलों का कहना है कि एडवोकेट सरिता की हत्या किसने और क्यों की पुलिस इसका जल्द से जल्द पता लगाएं। वही मृतक सरिता का विवाह झज्जर में हुआ था। साल 2023 में सरिता के पति ने ट्रेन के नीचे कूद कर आत्महत्या कर ली थी।
सुसाइड करने से पहले उन्होंने वीडियो भी बनाया था जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। अब सरिता की हत्या ने कई प्रश्नों को जन्म दे दिया है। सरिता की हत्या किसने ओर क्यों की यह तो हत्यारो की गिरफ्तारी के बाद ही साफ हो पाएगा। फिलहाल तो एडवोकेट की निर्मम हत्या को लेकर गुरुग्राम व आसपास के वकीलों में रोष बढ़ता ही जा रहा है।
वहीं गुरुग्राम पुलिस की मानें तो महिला वकील की हत्या के आरोपियो की तलाश में रेवाड़ी व आसपास के इलाकों की पुलिस जुट गई है। एडवोकेट सरिता की हत्या क्यो की गई और इसके पीछे वजह क्या रही पुलिस हर पहलू पर गौर करते हुए जांच में जुट गई है। पुलिस की माने तो एडवोकेट सरिता के हत्यारों को जल्द ही सलाखो के पीछे धकेल दिया जाएगा।
Panipat Big Breaking : इंसानियत शर्मसार..दादा ने 5 वर्षीय पोती से किया दुष्कर्म
Rewari News: रेवाड़ी में रोडवेज बस हादसा टला, गियर और ब्रेक फेल होने से यात्रियों में मचा हड़कंप
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Snowfall In Manali : हिमाचल प्रदेश के मनाली स्थित सोलंग नाला…
ndia News Haryana (इंडिया न्यूज), Jaipur Tanker Blast : अजमेर रोड पर हुए एलपीजी टैंकर…
घरौंडा में एक महीने में यह दूसरी घटना, जांच में जुटी पुलिस India News Haryana…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini : इन दिनों हरियाणा में मौसम की मार…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Hisar Accident : हरियाणा के हिसार में नागोरी गेट से परिजात…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sirsa News : सिरसा जिले के गांव कुरंगावाली स्थित राजकीय मॉडल…