India News (इंडिया न्यूज),Lecturer Darshan Singh Distributed Diary, अंबाला : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गोकलगढ़ अंबाला में बीते वर्ष पंजाबी विषय में अपनी कक्षा मे अच्छे अंक प्राप्त करने वाले 15 विद्यार्थियों को पंजाबी लेक्चरर दर्शन सिंह ने पुरूस्कार डायरी व पैन देकर हौसला अफजाई की। लेक्चरर हिस्ट्री कर्म सिंह ने पंजाबी भाषा की अहमियत के बारे बताया कि दसवी कक्षा तक पंजाबी पढ़ना बहुत जरूरी है।
लेक्चरर दर्शन सिंह ने बच्चों को डायरी लिखने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि डायरी मे अपने सपने, खुशी ओर विचार लिखने है। लिखने से आपको अच्छे और ताजा विचार आऐगे व आपके भाषाई कौशल का विकास होगा। अंत मे प्रिंसीपल अपर्णा कौशिक ने प्रधानगी भाषण मे विद्यार्थियो को शुभकामनाएं दी व पंजाबी भाषा को अच्छे से सीखने व मन लगाकर पढने को कहा। इस मौके पर लेक्चरर हिंदी पिंकी धीमान लेक्चरर गणित रेणुका शर्मा व तरसेम शास्त्री भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Accused of Demanding Extortion of Crores: अतीक के दो बेटों और गुर्गों पर करोड़ों की रंगदारी मांगने का आरोप