होम / निजीकरण के खिलाफ एलआईसी कर्मचारियों की हड़ताल,दफ्तर बंद काम ठप

निजीकरण के खिलाफ एलआईसी कर्मचारियों की हड़ताल,दफ्तर बंद काम ठप

BY: • LAST UPDATED : March 18, 2021

सिरसा/अमर ज्याणी

पहले किसान आंदोलन की शुरूआत जो कई महीनों से चल रहा है, फिर कई दिनों तक बैंक हड़ताल,फिर अध्यापकों की हड़ताल और अब एलआईसी कर्मचारियों ने भी हड़ताल शुरू कर दी,बता दें निजीकरण के विरोध में सुबह से एलआईसी कर्मचारियों ने हड़ताल शुरू की है, कर्मचारी सरकूलर रोड के पास स्थित एलआईसी कार्यालय के सामने सारे कर्मचारी इकठ्ठे हुए और कंपनी निजीकरण करने के फैसले और कर्मचारियों का वेज रिविजन करने की मांग को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की, प्रदर्शनकारियों का कहना था कि 3 साल से ज्यादा समय से कर्मचारी वेज रिविजन की मांग कर रहे हैं, बार-बार बातचीत भी हुई लेकिन मांग पूरी नहीं हो रहीं हैं, कर्मचारियों ने कहा कि सरकार ने बजट सत्र के दौरान आईपीओ लाकर इंश्योरेंस कंपनी के निजीकरण का फैसला लिया है, इसका भी विरोध किया जा रहा है, आज निजीकरण के विरोध में देशभर के 80 हजार कर्मचारी हड़ताल पर हैं, अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुयीं तो आंदोलन में तेजी देखने को मिलेगी।

उत्तरी जोन इंश्योरेंश कर्मचारी यूनियन के प्रधान भारत भूषण ने बताया कि वेज रिविजन करने और इंश्योरेंस कंपनी का निजीकरण नहीं करने की मांग को लेकर आज सांकेतिक हड़ताल की गई है, देशभर के 80 हजार कर्मचारी हड़ताल में शामिल हैं, कामकाज पूरी तरह से बंद है करीब 40 से 50 लाख रुपये की कलेक्शन का काम बंद रहेगा, उन्होंने कहा कि अब भी अगर मांग पूरी नहीं हुई तो आंदोलन तेज किया जाएगा।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT